फ्रेंच ओपन: नोवाक जोकोविच ने दर्ज की आसान जीत, लगातार 10वीं बार अंतिम 16 में बनाई जगह

By भाषा | Published: June 1, 2019 09:17 PM2019-06-01T21:17:00+5:302019-06-01T21:17:00+5:30

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने लगातार 10वीं और कुल 13वीं बार फ्रेंच ओपन के अंतिम 16 में प्रवेश किया।

French Open: Novak Djokovic Beats Caruso To Reach Fourth Round At Roland Garros | फ्रेंच ओपन: नोवाक जोकोविच ने दर्ज की आसान जीत, लगातार 10वीं बार अंतिम 16 में बनाई जगह

फ्रेंच ओपन: नोवाक जोकोविच ने दर्ज की आसान जीत, लगातार 10वीं बार अंतिम 16 में बनाई जगह

Highlightsजोकोविच ने कारूसो को आसानी से 6-3 6-3 6-2 से शिकस्त देकर अगले दौर में जगह बनायी।नोवाक जोकोविच ने लगातार 10वीं और कुल 13वीं बार फ्रेंच ओपन के अंतिम 16 में प्रवेश किया।

पेरिस, एक जून। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने लगातार 10वीं और कुल 13वीं बार फ्रेंच ओपन के अंतिम 16 में प्रवेश किया जबकि महिलाओं की शीर्ष वरीय नाओमी ओसाका उलटफेर का शिकार बनकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। शीर्ष वरीय और 2016 के चैम्पियन जोकोविच ने इस तरह दूसरी बार सभी चार ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की ओर कदम बढ़ाये।

पंद्रह बार के ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच ने इटली के क्वालीफायर सालवाटोर कारूसो (विश्व रैंकिंग 147) को आसानी से 6-3 6-3 6-2 से शिकस्त देकर अगले दौर में जगह बनायी, इस दौरान उन्होंने आठ ऐस लगाये और 25 विनय जमाये। उनका सामना जर्मनी के जान लेनार्ड स्ट्रफ और क्रोएशिया के 13वें वरीय बोर्ना कोरिच के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। मौजूदा यूएस ओपन और आस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन ओसाका को चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा (जो विश्व की युगल रैंकिंग की शीर्ष खिलाड़ी है) से तीसरे दौर में 4-6 2-6 से पराजय का मुंह देखना पड़ा।

इस तरह उनकी लगातार तीसरे ग्रैंडस्लैम को जीतने की उम्मीद भी टूट गयी। पहले दो मैचों में जापान की ओसाका ने अन्ना कैरोलिना श्मिदलोवा और विक्टोरिया अजारेंका के खिलाफ एक सेट से पिछले के बाद वापसी करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया था, उन्होंने आज 38 सहज गलतियां कीं। एलेक्सजैंडर ज्वेरेव और साल के शुरू में रोजर फेडरर को हराकर उलटफेर कर आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले स्टेफानोस सिटसिपास ने भी अंतिम 16 में अपना स्थान पक्का किया।

जर्मनी के पांचवें वरीय ज्वेरेव को चौथे दौर में पहुंचने के लिये पांच सेट खेलने पड़े। उन्होंने पहले दौर में भी पांच सेट का मैच खेला था। इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने सर्बिया के दुसान लाजोविच को 6-4, 6-2, 4-6, 1-6, 6-2 से शिकस्त दी। ज्वेरेव का ग्रैंडस्लैम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल पेरिस में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचने का था। अब ज्वेरेव का सामना इटली के फैबियो फोगनिनी से होगा जिन्होंने ने चार सेट में स्पेन के 18वें वरीय रोबर्टो बतिस्ता एगुट को 7-6, 6-4, 4-6, 6-1 से हराकर बाहर कर दिया।

वहीं दर्शकों के पसंदीदा सिटसिपास देश के 83 वर्ष के इतिहास में रोलां गैरां के दूसरे हफ्ते में पहुंचने वाले पहले यूनानी खिलाड़ी बन गये। 1936 में यूनान के लाजारोस स्टालियोस फ्रेंच ओपन के दूसरे हफ्ते में पहुंचे थे। छठा वरीय खिलाड़ी शुक्रवार को दो सेट अपने नाम कर चुका था लेकिन तीसरे सेट में 5-5 पर कम रोशनी के कारण मैच निलंबित कर दिया गया। फिर शनिवार को शुरू हुए मैच में सिटसिपास ने यह सेट टाईब्रेक में गंवाने के बाद 7-5, 6-3, 6-7 (5/7), 7-6 (8/6) से जीत हासिल की।

ग्रैंडस्लैम में दूसरी बार क्वार्टरफाइनल स्थान के लिये सिटसिपास का सामना पूर्व चैम्पियन स्टैन वावरिंका या ग्रिगोर दिमित्रोव के बीच मुकाबले के विजेता से होगा जिनका मैच भी शुक्रवार को पूरा नहीं हो पाया था। महिलाओं के वर्ग में गत चैम्पियन और तीसरी वरीय सिमोना हालेप ने यूक्रेन की 27वीं वरीय लेसिया सुरेंको को 6-2, 6-1 से मात देकर अगले दौर में जगह सुनिश्चित की। अब इस रोमानियाई खिलाड़ी की भिड़ंत ओलंपिक चैम्पियन मोनिका पुइग और पोलैंड की युवा इगा स्वियाटेक के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगी।

Web Title: French Open: Novak Djokovic Beats Caruso To Reach Fourth Round At Roland Garros

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे