पूर्व चैंपियन एंजलिक कर्बर को पीठ में लगी चोट, ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों को झटका

By भाषा | Published: January 15, 2020 04:24 PM2020-01-15T16:24:14+5:302020-01-15T16:24:14+5:30

Angelique Kerber: पूर्व चैंपियन एंजलिक कर्बर की ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों को झटका लगा है, ऐडिलेड इंटरनेशनल से हुईं पीठ की चोट की वजह से बाहर

Former champion Angelique Kerber suffers Australian Open injury scare in Adelaide | पूर्व चैंपियन एंजलिक कर्बर को पीठ में लगी चोट, ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों को झटका

पीठ की चोट के कारण एंजलिक कर्बर की ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों को झटका

Highlightsएंजलिक कर्बर की ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारियों को लगा झटकाकर्बर ऐडिलेड अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से पीठ की चोट की वजह से हुईं बाहर

ऐडिलेड: जर्मनी की खिलाड़ी एंजलिक कर्बर को बुधवार को पीठ की चोट के कारण ऐडिलेड अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा जिससे उनकी साल के शुरुआती टेनिस ग्रैंड स्लैम की तैयारियों को करारा झटका लगा। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने 2016 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता था।

उन्हें यूक्रेन की डायना यास्त्रेमस्का के खिलाफ दूसरे दौर में उन्हें पीठ की चोट के कारण हटना पड़ा। उन्हें दूसरे सेट के शुरू में पीठ की समस्या शुरू हो गयी थी और मेडिकल चिकित्सा लेने के बाद उन्होंने हटने का फैसला किया। वहीं क्रोएशिया की डोना वेकिच ने यूना की मारिया सकारी को दो घंटे तक चले मुकाबले में 2-6 7-5 6-1 से हराया और क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया जहां वह यास्त्रेमस्का से भिड़ेंगी।

पुरुषों के ड्रॉ में रूस के एंड्रे रूबलेव ने अमेरिका के सैम कुरे को 6-3 6-3 से शिकस्त दी और अंतिम आठ में जगह बनायी जहां उनका सामना ब्रिटेन के डान इवांस से होगा। दक्षिण अफ्रीका के क्वॉलीफायर लॉयड हैरिस ने भी क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनायी जिसके लिये उन्होंने चिली के छठे वरीय क्रिस्टियन गारिन को 7-6 6-3 से पराजित किया। 

Web Title: Former champion Angelique Kerber suffers Australian Open injury scare in Adelaide

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tennisटेनिस