चीन की जगह अब दुबई में होगा फेड कप का आयोजन, तीन से सात मार्च तक होगा मैचों का आयोजन

By भाषा | Published: February 9, 2020 02:29 PM2020-02-09T14:29:44+5:302020-02-09T14:29:44+5:30

आईटीएफ ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण चीन के डोंगुआन शहर से मैचों को हटाकर दुबई को नया स्थल चुना।

Fed Cup to be held in Dubai in March, says ITF | चीन की जगह अब दुबई में होगा फेड कप का आयोजन, तीन से सात मार्च तक होगा मैचों का आयोजन

चीन की जगह अब दुबई में होगा फेड कप का आयोजन, तीन से सात मार्च तक होगा मैचों का आयोजन

Highlightsपहले एशिया/ओसनिया ग्रुप एक के ये मैच चार से आठ फरवरी तक खेले जाने थे।भारतीय फेड कप टीम इस साल की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये दुबई जाएगी।

भारतीय फेड कप टीम इस साल की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये दुबई जाएगी, क्योंकि आईटीएफ ने तीन से सात मार्च तक होने वाले मैचों के लिए इस शहर को नया मेजबान बनाया है। आईटीएफ ने कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण चीन के डोंगुआन शहर से मैचों को हटाकर दुबई को नया स्थल चुना।

पहले एशिया/ओसनिया ग्रुप एक के ये मैच चार से आठ फरवरी तक खेले जाने थे। आईटीएफ विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘फेड कप मैच एटीपी दुबई टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद इसी कोर्ट पर कराये जायेंगे जिसमें छह देश - चीन, चीनी ताइपे, भारत, इंडोनेशिया, कोरिया और उज्बेकिस्तान - अप्रैल में होने वाले फेड कप प्ले-आफ में जगह बनायेंगे। ’’ छह टीमें फेड कप प्ले-आफ के दो स्थानों के लिये एक दूसरे के सामने होंगी।

भारतीय फेड कप कप्तान विशाल उप्पल ने पीटीआई से कहा, ‘‘दुबई में खेलने से कोई अंतर नहीं पड़ेगा। लेकिन इससे सानिया मिर्जा को उबरने का काफी समय मिल जायेगा। युगल मुकाबला भी अहम है। अंकिता अच्छा खेल रही है। टीम के अन्य सदस्यों को भी कुछ टूर्नामेंट खेलने का मौका मिल जायेगा।’’

सानिया की पिंडली की चोट आस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान उभर गयी थी जिससे उनकी भागीदारी पर संदेह बना हुआ था। उप्पल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमारे पास अच्छा मौका है लेकिन हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा और हर अंक, हर गेम, हर सेट और हर मैच के लिये कड़ी चुनौती पेश करनी होगी। ’’ भाषा नमिता नरेश नरेश

Web Title: Fed Cup to be held in Dubai in March, says ITF

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे