कोरोना से जंग: अमेरिकी ओपन की मेजबानी करने वाले स्टेडियम में बनेगा अस्थाई अस्पताल

By भाषा | Published: March 31, 2020 04:17 PM2020-03-31T16:17:10+5:302020-03-31T16:18:17+5:30

US Open tennis site: कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए 350 बिस्तर वाले अस्थायी अस्पताल का निर्माण किया जाएगा, इसके अतिरिक्त लुइस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम स्थित टेनिस केन्द्र में रोजाना 25,000 खाना तैयार किया जाएगा

COVID-19: US Open tennis site being converted into Hospital For NYC Patients | कोरोना से जंग: अमेरिकी ओपन की मेजबानी करने वाले स्टेडियम में बनेगा अस्थाई अस्पताल

यूएस ओपन की मेजबानी करने वाले स्टेडियम को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए अस्थाई अस्पताल बनाया जाएगा

Highlightsनेशनल टेनिस सेंटर में 350 बिस्तर की सुविधा वाले अस्पताल तैयार करने की योजना बनायी हैलुइस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम स्थित टेनिस केन्द्र में रोजाना 25,000 खाना तैयार किया जाएगा

न्यूयॉर्क: अमेरिकी ओपन की मेजबानी करने वाले स्टेडियम को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए 350 बिस्तर वाले अस्थाई अस्पताल का निर्माण किया जाएगा जिससे शहर में अतिरिक्त चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके।

‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ में छपी खबर के मुताबिक न्यूयॉर्क शहर के आपातकालीन प्रबंधन कार्यालय ने फ्लशिंग मिडोज स्थित बिली जीन किंग नेशनल टेनिस सेंटर में 350 बिस्तर की सुविधा वाले अस्पताल तैयार करने की योजना बनायी है।

रिपोर्ट में यूएस टेनिस संघ के हवाले से कहा गया कि इससे जुड़ा निर्माण मंगलवार से शुरू हो सकता है क्योंकि इस सुविधा में एक इंडोर प्रशिक्षण केंद्र है, जिसमें कई कोर्ट और खुले स्थान है।’’

एनपीआर मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, इसके अतिरिक्त लुइस आर्मस्ट्रांग स्टेडियम स्थित टेनिस केन्द्र में रोजाना 25,000 खाना तैयार किया जाएगा जो चिकित्सकों और इस महामारी से लड़ रहे चिकित्सा पेशेवरों के लिए होगा।

इसके निर्माण का कार्य भी मंगलवार से शुरू होगा। अमेरिका में न्यूयार्क इस महामारी का केन्द्र बनकर उभरा है जहां रविवार तक इसकी चपेट मे आकर जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1000 को पार कर गया। 

Web Title: COVID-19: US Open tennis site being converted into Hospital For NYC Patients

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे