दानिल मेदवेदेव और मेडिसन कीज ने जीता सिनसिनाटी मास्टर्स का खिताब

By भाषा | Published: August 19, 2019 12:15 PM2019-08-19T12:15:20+5:302019-08-19T12:15:20+5:30

Cincinnati Masters: रूस के दानिल दानिल मेदवेदेव ने पुरुषों और मेडिसन कीज ने सिनसिनाटी मास्टर्स के महिला सिंगल्स खिताब अपने नामक कर लिए

Cincinnati Masters: Daniil Medvedev, Madison Keys become champions | दानिल मेदवेदेव और मेडिसन कीज ने जीता सिनसिनाटी मास्टर्स का खिताब

मेडिसन कीज ने महिलाओं और दानिल मेदवेदेव ने पुरुषों का सिनसिनाटी मास्टर्स जीता

सिनसिनाटी, 19 अगस्त: पिछले दो टूर्नामेंट में उप विजेता बनकर संतोष करने वाले दानिल मेदवेदेव ने रविवार को यहां डेविड गोफिन को 7-6 (7/3), 6-4 से हराकर एटीपी सिनसिनाटी मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।

इस नौवीं वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी ने अंतिम गेम में ब्रेक प्वाइंट बचाने के बाद ऐस जमाकर जीत दर्ज की। यह मास्टर्स 1000 में उनका पहला खिताब है। इससे पहले वह वाशिंगटन में निक किर्गियोस और मांट्रियल में राफेल नडाल से फाइनल मुकाबला हार गये थे।

मेदवेदेव ने कहा, ‘‘आखिर में ट्राफी जीतना एक शानदार अहसास है। मैं काफी थक चुका हूं। मैं अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं हूं लेकिन दर्शकों ने मेरे अंदर ऊर्जा का संचार किया।’’ मेदवेदेव ने सेमीफाइनल में मौजूदा चैंपियन नोवाक जोकोविच को हराया था। एएफपी पंत पंत

स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को हराकर मेडिसन कीज बनीं चैंपियन

मेडिसन कीज ने रविवार को यहां एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को 7-5, 7-6 (7/5) से हराकर डब्ल्यूटीए सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। वर्ष 2017 में यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली कीज के करियर का यह पांचवां और इस सत्र का दूसरा खिताब है। उन्होंने अप्रैल में चार्ल्सटन ओपन का खिताब जीता था।

चोट से उबरने के बाद वापसी कर रही कुजनेत्सोवा की कीज ने दोनों सेट में दसवें गेम में सर्विस तोड़ी। विंबलडन में दूसरे दौर में बाहर होने और हाल में दो टूर्नामेंट में पहले दौर से आगे नहीं बढ़ने वाली कीज ने कहा, ‘‘अगर मेरी टीम एक सप्ताह पहले मुझसे कहती कि मैं यहां चैंपियन बनूंगी तो मैं उनकी हंसी उड़ा देती।’’ 

Web Title: Cincinnati Masters: Daniil Medvedev, Madison Keys become champions

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Tennisटेनिस