कोरोना महामारी के कारण ‘बिग थ्री’ नडाल, फेडरर और जोकोविच पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा: विजय अमृतराज

By भाषा | Published: May 20, 2020 01:40 PM2020-05-20T13:40:50+5:302020-05-20T13:42:48+5:30

Vijay Amritraj: महान टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज ने कहा है कि कोरोना वायरस से नडाल, फेडरर और जोकोविच पर तो असर नहीं पड़ेगा लेकिन कम रैंकिंग वाले खिलाड़ी इससे काफी प्रभावित होंगे

'Big 3' won't be affected much due to Coronavirus pandemic, says Vijay Amritraj | कोरोना महामारी के कारण ‘बिग थ्री’ नडाल, फेडरर और जोकोविच पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा: विजय अमृतराज

विजय अमृतराज ने कहा कि कोरोना संकट का फेडरर, नडाल, जोकोविच पर नहीं पड़ेगा असर (AFP)

Highlightsफेडरर, नडाल, जोकोविच उन पर पैसे या एटीपी अंकों को लेकर कोई दबाव नहीं होगा। उनकी ग्रैंडस्लैम पर तगड़ी पकड़ है: विजय अमृतराजनिचली रैंकिंग वाले खिलाड़ियों के लिये मजबूत वापसी मुश्किल होगी जबकि उम्रदराज खिलाड़ियों का समय निकलता जा रहा है: विजय अमृतराज

चेन्नई: भारत के महान टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज का मानना है कि पेशेवर टूर के निलंबन से टेनिस के ‘बिग थ्री’ पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन असल संघर्ष भारतीयों समेत निचली रैंकिंग वाले खिलाड़ियों के लिये है। पुरुषों का टूर एटीपी अगस्त से पहले शुरू नहीं होगा और महिला टूर डब्ल्यूटीए 20 जुलाई के बाद ही शुरू होगा।

अमृतराज ने कहा कि रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल को आर्थिक कमी या आगे बढ़ने का दबाव महसूस नहीं होगा। उन्होंने प्रेस ट्रस्ट को ईमेल पर दिये इंटरव्यू में कहा,‘‘उन पर पैसे या एटीपी अंकों को लेकर कोई दबाव नहीं होगा। उनकी ग्रैंडस्लैम पर तगड़ी पकड़ है। उन्होंने इतिहास रचा है।’’

उन्होंने कहा कि शीर्ष 100 से बाहर खिलाड़ियों के लिये असली परेशानी है। अमृतराज ने कहा,‘‘टेनिस जगत में सब पर असर पड़ेगा। विभिन्न रैंकिंग वर्ग में खिलाड़ियों पर असर पड़ेगा। निचली रैंकिंग वाले खिलाड़ियों के लिये मजबूत वापसी मुश्किल होगी जबकि उम्रदराज खिलाड़ियों का समय निकलता जा रहा है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘भारतीय खिलाड़ियों पर भी उसी तरह असर पड़ेगा, जैसे निचली रैंकिंग वाले खिलाड़ियों पर।’’

तमिलनाडु टेनिस संघ के अध्यक्ष अमृतराज ने कहा कि टेनिस शुरू होने पर भी दर्शक मैदान पर नहीं जा सकेंगे। उन्होंने कहा,‘‘इस साल तो मैदान पर दर्शक देखने को नहीं मिलेंगे। यह हर देश के हालात पर निर्भर होगा।’’ 

कोरोना संकट से टेनिस समेत दुनिया भर में ज्यादातर खेल प्रतियोगिताएं ठप हैं। जर्मनी में बुंदेसलीगा और इटली में सिरी-ए जैसी फुटबॉल प्रतियोगिताओं की वापसी को छोड़ दें तो पूरा खेल जगत इस महामारी से थमा हुआ है। टेनिस के दो ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन, विंबलडन स्थगित हो चुके हैं और उनके रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है।

Web Title: 'Big 3' won't be affected much due to Coronavirus pandemic, says Vijay Amritraj

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे