ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद अब फेडरर के इस रिकॉर्ड पर है जोकोविच की नजरें, बताया सबसे बड़ा लक्ष्य

By भाषा | Published: February 3, 2020 10:13 AM2020-02-03T10:13:34+5:302020-02-03T10:13:34+5:30

ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम करने के बाद नोवाक जोकोविच की नजर रोजर फेडरर के रिकॉर्ड पर है।

Australian Open 2020: Djokovic targets Federer's records as slams stack up | ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद अब फेडरर के इस रिकॉर्ड पर है जोकोविच की नजरें, बताया सबसे बड़ा लक्ष्य

ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के बाद अब फेडरर के इस रिकॉर्ड पर है जोकोविच की नजरें, बताया सबसे बड़ा लक्ष्य

Highlightsजोकोविच ने चेताया है कि अब उनकी नजरें रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड पर लगी है।जोकोविच अब सर्वाधिक पुरुष एकल ग्रैंडस्लैम जीतने के मामले में नडाल (19 ग्रैंडस्लैम) और फेडरर (20 ग्रैंडस्लैम) से पीछे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब के साथ अपना 17वां ग्रैंडस्लैम जीतने वाले नोवाक जोकोविच ने चेताया है कि अब उनकी नजरें रोजर फेडरर के 20 ग्रैंडस्लैम के रिकॉर्ड पर लगी है। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बने जोकोविच ने डोमिनिक थिएम को पांच सेटों में हराकर आठवीं बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता। फेडरर और नडाल ही उनके अलावा ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक ग्रैंडस्लैम आठ या अधिक बार जीत चुके हैं।

सर्बिया के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘अपने करियर के इस चरण में मेरे लिए सबसे अहम ग्रैंडस्लैम हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ग्रैंडस्लैम की वजह से ही मैं खेल रहा हूं। मेरी नजरें सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने का रिकॉर्ड बनाने पर लगी है। यही सबसे बड़ा लक्ष्य है।’’

नोवाक जोकोविच ने बेहद कड़े मुकाबले में डोमीनिक थीम को हराकर रविवार को रिकॉर्ड आठवीं बार ऑस्ट्रेलिया ओपन का पुरुष एकल का खिताब जीता और इसके साथ ही उनका आगामी रैंकिंग में नंबर एक पुरुष खिलाड़ी बनना तय हो गया।

दूसरे वरीय जोकोविच ने 1-2 से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रिया के पांचवें वरीय थीम को पांच सेट चले मुकाबले में लगभग चार घंटे में 6-4, 4-6, 2-6, 6-3, 6-4 से हराया। जोकोविच का यह 17वां ग्रैंडस्लैम खिताब है। जोकोविच अब सर्वाधिक पुरुष एकल ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के मामले में राफेल नडाल (19 ग्रैंडस्लैम) से दो और रोजर फेडरर (20 ग्रैंडस्लैम) से तीन खिताब पीछे हैं। 

जोकोविच ने इससे पहले 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016 और 2019 में भी ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीता है। वह इसके अलावा पांच बार विंबलडन और तीन-तीन बार अमेरिकी और फ्रेंच ओपन का खिताब भी जीत चुके हैं। 

Web Title: Australian Open 2020: Djokovic targets Federer's records as slams stack up

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे