ऑस्ट्रेलियन ओपन: जोकोविच की फाइनल में राफेल नडाल पर दमदार जीत, 15वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा

By विनीत कुमार | Published: January 27, 2019 04:31 PM2019-01-27T16:31:39+5:302019-01-27T16:31:39+5:30

इस जीत के साथ ही जोकोविच ने अपने 15वे ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा किया और अमेरिकी दिग्गज पीट सम्प्रास (14 खिताब) को पीछे छोड़ा।

australian open 2019 novak djokovic beat rafael nadal to 15th grand slam title | ऑस्ट्रेलियन ओपन: जोकोविच की फाइनल में राफेल नडाल पर दमदार जीत, 15वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा

नोवाक जोकोविच (फाइल फोटो)

Highlightsनोवाक जोकोविच ने 7वीं बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपनजोकोविच ने फाइनल में राफेल नडाल को 6-3 6-2 6-3 से हराया

नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन-2019 का मेंस सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। सर्बियाई दिग्गज ने रविवार को फाइनल में स्पेन के राफेल नडाल को सीधे सेटों में हराते हुए सातवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन पर कब्जा जमाया। जोकोविच ने दो घंटे चार मिनट चले मैच में नडाल को 6-3, 6-2, 6-3 से हराया। जोकोविच के खिलाफ 32 साल के नडाल पूरे मैच में अपनी लय में नहीं दिखे और 28 अनफोर्स्ड एरर किये। 

इस जीत के साथ ही जोकोविच ने अपने 15वे ग्रैंड स्लैम खिताब पर भी कब्जा किया और अमेरिकी दिग्गज पीट सम्प्रास (14 खिताब) को पीछे छोड़ा। जोकोविच इस जीत से सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम खिताब की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं।

जोकोविच और नडाल के बीच यह कुल 53वां मुकाबला था। वहीं, ये दोनों खिलाड़ी आठवीं बार किसी ग्रैंडस्लैम फाइनल में आमने सामने होंगे। इस तरह दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक हुए मुकाबलों में जोकोविच ने 28 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि नडाल ने 25 मैचों में बाजी मारी। वहीं, ग्रैंडस्लैम फाइनल की बात करें तो जोकोविच की जीत से दोनों खिलाड़ी हार-जीत के मामले में बराबरी पर आ गये।

मौजूदा विंबलडन और यूएस ओपन चैम्पियन जोकोविच अब सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताबों के मामले में केवल रोजर फेडरर (20) और नडाल (17) से पीछे हैं। 


जोकोविच की नडाल के खिलाफ पिछले 16 मैचों में ये 13वीं जीत है। दिलचस्प ये भी है कि नडाल यूएस ओपन फाइनल-2013 के बाद से हार्ड कोर्ट पर जोकोविच को कभी नहीं हरा सके हैं। 

बहरहाल, इस हार के साथ राफेल नडाल का ओपन एरा में सभी ग्रैंड स्लैम खिताब कम से कम दो बार जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनने का सपना भी टूट गया। नडाल ने फ्रेंच ओपन 11 बार, विंबलडन खिताब दो बार और यूएस ओपन तीन बार जीता है। जबकि ऑस्ट्रेलियन ओपन नडाल ने केवल एक बार साल 2009 में अपने नाम किया था।

वहीं, जोकोविच की बात करें तो उन्होंने मौजूदा सीजन मिलाकर 7वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता है। जोकोविच ने फ्रेंच ओपन एक बार 2016 में अपने नाम किया था। इसके अलावा जोकोविच ने विंबलडन पर चार बार और यूएस ओपन पर तीन बार कब्जा जमाया है।

Web Title: australian open 2019 novak djokovic beat rafael nadal to 15th grand slam title

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे