टेनिस: रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की बड़ी छलांग, प्रजनेश और अंकिता करियर के सर्वश्रेष्ठ पायदान पर

By भाषा | Published: January 28, 2019 05:52 PM2019-01-28T17:52:05+5:302019-01-28T17:52:05+5:30

अंकिता रैना डब्ल्यूटीए में 35 स्थान के सुधार के साथ सोमवार को करियर की सर्वश्रेष्ठ 168वीं रैंकिंग पर पहुंच गयी हैं।

atp and wta list prajnesh gunneswaran and ankita raina jumps to career best ranking | टेनिस: रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की बड़ी छलांग, प्रजनेश और अंकिता करियर के सर्वश्रेष्ठ पायदान पर

प्रजनेश गुणेश्वरन (फोटो-एएफपी)

नई दिल्ली: भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन और अंकिता रैना क्रमश: एटीपी और डब्ल्यूटीए की ताजा एकल रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ पायदान पर पहुंच गये है। अंकिता डब्ल्यूटीए में 35 स्थान के सुधार के साथ सोमवार को करियर की सर्वश्रेष्ठ 168वीं रैंकिंग पर पहुंच गयी हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर पर हारकर बाहर होने वाले प्रजनेश 102वें स्थान पर शीर्ष भारतीय है।

रैंकिंग में शीर्ष भारतीय महिला खिलाड़ी अंकिता ने पिछले रविवार को सिंगापुर में 25,000 डॉलर की प्रतियोगिता के फाइनल में शीर्ष वरीय अरांत्जा रस को हराकर उलटफेर किया जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला। युगल रैंकिंग में वह हालांकि पांच स्थान नीचे खिसक गयी और 165वें स्थान पर है। 

डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में 24 साल की प्रार्थना थोंबरे शीर्ष भारतीय है जो पांच पायदान नीचे आकर 140वें स्थान पर है। करमन कौर थांडी युगल में 191वां और एकल में 210वें स्थान पर है। 

एटीपी रैंकिंग में प्रजनेश के बाद रामकुमार रामनाथन (132वां स्थान) दूसरे शीर्ष भारतीय खिलाड़ी है। एक स्थान सुधार करने वाले इस खिलाड़ी के नाम 425 रेटिंग अंक है। चोटिल युकी भांबरी को कोर्ट से दूर रहने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है और वह 365 रेटिंग अंक के साथ 150वें स्थान पर है।

एटीपी युगल रैंकिंग में रोहन बोपन्ना 2095 रेंटिंग अंक के साथ 37वें और दिविज शरण 40वें स्थान पर है। शीर्ष 100 रैंकिंग में जीवन नेंदुचेझियान (दो स्थानों के नुकसान के साथ 78वीं रैंकिंग) और लिएंडर पेस (तीन स्थान के नुकसान के साथ 81वां स्थान) भी शामिल हैं। युगल में इसके बाद पूरव राजा (103), श्रीराम बालाजी (106) और विष्णु वर्धन (132) का स्थान है।

Web Title: atp and wta list prajnesh gunneswaran and ankita raina jumps to career best ranking

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे