पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए तटस्थ स्थान की मांग करेगा भारतीय टेनिस महासंघ

By भाषा | Published: August 10, 2019 10:25 PM2019-08-10T22:25:42+5:302019-08-10T22:25:42+5:30

भारतीय टेनिस महासंघ ने शनिवार को पुष्टि की कि वह पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए तटस्थ स्थान की मांग करेगा।

AITA confirms it will seek neutral venue for Davis Cup tie against Pakistan | पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए तटस्थ स्थान की मांग करेगा भारतीय टेनिस महासंघ

पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए तटस्थ स्थान की मांग करेगा भारतीय टेनिस महासंघ

Highlightsअनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से हालात को देखते हुए एआईटीए अधिकारी और खिलाड़ी चिंतित हैं।अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंध कम करने का ऐलान किया।

नई दिल्ली, 10 अगस्त। भारतीय टेनिस महासंघ ने शनिवार को पुष्टि की कि वह पाकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले के लिए तटस्थ स्थान की मांग करेगा, क्योंकि दोनों देशों के बीच बढते तनाव के मद्देनजर यह ‘अतार्किक अनुरोध’ भी नहीं है। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से हालात को देखते हुए एआईटीए अधिकारी और खिलाड़ी चिंतित हैं।

एआईटीए महासचिव हिरण्यमय चटर्जी ने कहा, ‘‘हमने हालात की समीक्षा की है और हमारा मानना है कि हालात पाकिस्तान में खेलने के अनुकूल नहीं है। हमने सोमवार को आईटीएफ को पत्र लिखकर तटस्थ स्थान की मांग करने का फैसला किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब आईटीएफ को फैसला करना है। वे डेविस कप समिति के सामने इसे रखेंगे जो हमारा अनुरोध मान लेगी। हम कोई अतार्किक मांग नहीं कर रहे है। मौजूदा हालात में वहां खेल पाना संभव नहीं है।’’

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के भारत सरकार के फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंध कम करने का ऐलान किया। इसके बाद वाघा सीमा पर समझौता एक्सप्रेस भी सुरक्षा कारणों का हवाला देकर रोक दी गई थी, जिसके बाद भारतीय चालक दल ट्रेन को भारतीय सीमा में अटारी तक लेकर आया।

डेविस कप 14 और 15 सितंबर को इस्लामाबाद में खेला जाना है। भारत की कोई डेविस कप टीम 1964 के बाद पाकिस्तान नहीं गई है। मुंबई में 2008 के आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों के द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध भी बंद है।

Web Title: AITA confirms it will seek neutral venue for Davis Cup tie against Pakistan

टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे