ड्रग्स केस में फंसने के बाद भारती सिंह पर सोनी टीवी ने लगाया बैन, 'द कपिल शर्मा' से होगी छुट्टी

By अमित कुमार | Published: November 28, 2020 03:03 PM2020-11-28T15:03:29+5:302020-11-28T15:06:32+5:30

लंबे समय से द कपिल शर्मा शो के जरिए लोगों को गुदगुदाने वाली भारती सिंह पर सोनी टीवी ने बैन लगा दिया है। अब वह सोनी के किसी शो में नजर नहीं आएंगी।

The Kapil Sharma Show Post the drug controversy Bharti Singh to be BANNED from the show | ड्रग्स केस में फंसने के बाद भारती सिंह पर सोनी टीवी ने लगाया बैन, 'द कपिल शर्मा' से होगी छुट्टी

शो के दौरान भारती सिंह। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsइस बात को लेकर चैनल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो सोनी के इस फैसले से कपिल शर्मा खुश नहीं हैं। भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को जमानत दे दी गई है।

कॉमेडियन भारती सिंह पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं में बनी हुईं हैं। भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ड्रग केस को लेकर मुश्किलों में फंस गए हैं। इस बात के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार लोग भारतीय सिंह को बैन करने की मांग कर रहे थे। अब खबर आ रही है कि ड्रग्स केस में फंसने के चलते सोनी टीवी ने भारती से किनारा यानी उन्हें बैन करने का निर्णय लिया है। 

हालांकि, इस बात को लेकर चैनल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों की मानें तो भारती सिंह को सोनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसका मतलब साफ है कि अब वह कभी भी कपिल शर्मा के शो में नज़र नहीं आएंगी। कपिल और भारती दोनों पंजाब से हैं. वो उन्हें अपनी छोटी बहन मानते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सोनी के इस फैसले से कपिल शर्मा खुश नहीं हैं। 

फिलहाल, भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को जमानत दे दी गई है। मजिस्ट्रेट ने दोनों को 15,000-15,000 रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने उपनगर अंधेरी में दंपति के घर से गांजा की जब्ती के बाद सिंह को गिरफ्तार किया था जबकि उनके पति को रविवार सुबह हिरासत में लिया गया। इसके बाग उन्हें मजिस्ट्रेट अदालत के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

इसके बाद दोनों ने अपने वकील अयाज खान के जरिए जमानत याचिकाएं दाखिल की थीं, जिसपर सुनवाई हुई। एनसीबी ने दंपति के आवास और कार्यालय पर छापे के दौरान 86.5 ग्राम गांजा की जब्ती की थी। मादक पदार्थ रोकथाम संबंधी एनडीपीएस कानून के तहत इसे ‘कम मात्रा’ माना गया है। खान ने अदालत को बताया कि दंपति पर मादक पदार्थ के सेवन और बरामदगी के संबंध में मामला दर्ज किया गया है। कानून के तहत मादक पदार्थ की इतनी मात्रा को बहुत कम मात्रा बताया गया है।

Web Title: The Kapil Sharma Show Post the drug controversy Bharti Singh to be BANNED from the show

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे