आग से भी ज्यादा फास्ट है सोशल मीडिया, अपनी मौत की झूठी खबर से परेशान हुए तारक मेहता के 'भिड़े', मंदार चंदवादकर आए लाइव

By अनिल शर्मा | Published: May 18, 2022 09:29 AM2022-05-18T09:29:56+5:302022-05-18T09:52:05+5:30

तारक मेहता शो की शूटिंग के बीच मंदार चंदवादकर इंंस्टाग्राम पर लाइव आए और सबको नमस्कार बोला। उन्होंने अपनी मौत को लेकर फैले अफवाहों पर परेशान हुए प्रशंसकों से कहा कि मैं यहां ठीक हूं और मजे से शूटिंग कर रहा हूं। 

Tarak Mehta Bhide Mandar Chandwadkar upset by the false news of his death came live | आग से भी ज्यादा फास्ट है सोशल मीडिया, अपनी मौत की झूठी खबर से परेशान हुए तारक मेहता के 'भिड़े', मंदार चंदवादकर आए लाइव

आग से भी ज्यादा फास्ट है सोशल मीडिया, अपनी मौत की झूठी खबर से परेशान हुए तारक मेहता के 'भिड़े', मंदार चंदवादकर आए लाइव

Highlightsतारक मेहता का उल्टा चश्मा के भिड़े यानी मंदार चंदवादकर ने अपनी मौत की झूठी खबर पर प्रतिक्रिया दी हैमंदार ने कहा कि वह ठीक हैं और मजे से शूटिंग कर रहे हैंअफवाह फैलाने वाले शख्स को ऐसा दोबारा नहीं करने की हिदायत भी दी

 मुंबईः टीवी के सबसे लोकप्रिय शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के भिड़े यानी मंदार चंदवादकर अपनी मौत की झूठी खबर को लेकर मंगलवार इंस्टाग्राम पर लाइव आए। मंदार ने उनकी मौत की खबर फैलाने वाले शख्स को ऐसा दोबारा ना करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि भगवान उसको सद्बुद्धि दें। 

शो की शूटिंग के बीच मंदार इंंस्टाग्राम पर लाइव आए और सबको नमस्कार बोला। उन्होंने अपनी मौत को लेकर फैले अफवाहों पर परेशान हुए प्रशंसकों से कहा कि मैं यहां ठीक हूं और मजे से शूटिंग कर रहा हूं। 

 लाइव आए के दौरान तारक मेहता के अभिनेता ने कहा, नमस्कार कैसे हैं आप सब? और काम चल रहा है अच्छे से? मैं भी काम पर ही हूं। किसी बंदे ने न्यूज फॉर्वर्ड की है, मैंने सोचा कि बाकी सारे लोगों को चिंता न हो इसलिए मैं लाइव आया हूं। क्योंकि सोशल मीडिया आग से भी ज्यादा फास्ट है। 

मंदार चंदवादकर आगे कहते हैं, मैं बस पुष्टि करना चाहता था कि अच्छे से हूं और मजा आ रहा है। जिसने भी यह कांड किया है। उससे रिक्वेस्ट है कि ऐसी अफवाहें न फैलाएं। भगवान उसको सद्बुद्धि दे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सारे कलाकार तंदुरुस्त हैं, अच्छे से हैं, खुश हैं। हम लोग आगे आने वाले कई सालों तक लोगों का मनोरंजन करने वाले हैं। दिल से ये रिक्वेस्ट है कि ऐसी अफवाह न फैलाएं। 

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनकी मौत की अफवाह उड़ा दी थी। यह पहला मौका नहीं जब किसी सिलेब की मौत की खबर उड़ी हो। बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे के कलाकारों की मौत की अफवाहें फैलती रहती हैं।  मुकेश खन्ना, श्वेता तिवारी, दिव्यांका त्रिपाठी जैसे कई अभिनेताओं के निधन की झूठी खबर सोशल मीडिया पर उड़ चुकी है।

Web Title: Tarak Mehta Bhide Mandar Chandwadkar upset by the false news of his death came live

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे