Highlightsकबीसी के मेकर्स ने एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया कि एक युवक एक करोड़ के सवाल का जवाब दे रहा है।तेज बहादुर काफी गरीब परिवार से हैं और उनका सपना IAS बनने का है। इस सीजन में सबसे पहले नाजिया नसीम ने एक करोड़ रुपये जीतकर शो को सबसे पहली करोड़पति बनी थी।
भारत का सबसे बड़ा क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का यह सीजन अभी तक कमाल का गुजरा है। इस सीजन तीन महिलाएं करोड़पति बन चुकी हैं। ऐसे में सवाल यह है कि क्या इस हफ्ते सीजन का चौथा करोड़पति मिलेगा या नहीं? दरअसल, तेज बहादुर नामक एक युवक इस हफ्ते एक करोड़ के सवाल का जवाब देने वाला है, लेकिन वह इसका जवाब सही दे पाता है या नहीं इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है।
सोनी चैनल ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें IAS बनने का सपना देखने वाले तेज बहादुर 50 लाख का सही जवाब देते हैं। इसके बाद अमिताभ बच्चन उनसे एक करोड़ा का सवाल पूछते हैं, लेकिन इस सवा का वो सही जवाब दे पाते हैं या नहीं ये प्रोमो में नहीं दिखाया गया है। वीडियो में वह एक करोड़ के सवाल का जवाब देते नजर आ रहे हैं।
तेज बहादुर बेहद गरीब परिवार से हैं। उनके पिता किसान हैं, लेकिन तेज बहादुर का सपना आईएस बनने का है। अपने बेटे के इस सपने को पूरा करने के लिए उनके माता-पिता उनका भरपूर साथ दे रहे हैं। प्रोमो में तेज बहादुर बताते नजर आते हैं कि किस तरह उनकी पढ़ाई के लिए मां ने अपने कान के कुंडल गिरवी रखे, जिसके बाद वह शिक्षा हासिल कर पाए।
केबीसी अक्सर अपने कंटेस्टेंट को लेकर सुर्खियों में रहता है। अभी तक इस शो पर इस सीजन तीन महिलाएं करोड़पति बन चुकी हैं। बस्तर की रहने वालीं अनूपा दास (केबीसी इस सीज़न में 1 करोड़ रुपए जीतने वाली तीसरी कंटेस्टेंट बनी थी। अनूपा 15 सवालों का सही जवाब देकर शो में 1 करोड़ रुपए जीत चुकी है।
Web Title: Kaun Banega Crorepati contestant farmer son tej bahadur singh might give one crore rupees