बर्थडे स्पेशल श्वेता तिवारी: 19 साल की उम्र में घरवालों की मर्जी के बिना की थी शादी, जानिए फिर क्यों पति के खिलाफ की थी FIR

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 4, 2018 07:45 AM2018-10-04T07:45:17+5:302018-10-04T07:47:50+5:30

श्वेता आज भी फैंस को अपनी खूबसूरती के साथ अभिनय का दीवाना बनाती हैं। आइए आज श्वेता के जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें-

happy birthday shweta tiwari: unknown facts about her life | बर्थडे स्पेशल श्वेता तिवारी: 19 साल की उम्र में घरवालों की मर्जी के बिना की थी शादी, जानिए फिर क्यों पति के खिलाफ की थी FIR

बर्थडे स्पेशल श्वेता तिवारी: 19 साल की उम्र में घरवालों की मर्जी के बिना की थी शादी, जानिए फिर क्यों पति के खिलाफ की थी FIR

छोटे पर्दे पर प्रेरणा के नाम से खुद को फैंस के दिलों में बसाने वाली श्वेता तिवारी का आज जन्मदिन है। श्वेता का जन्म 4 अक्टूबर 1980 में  यूपी के प्रतापगढ़ जिले में हुआ था। श्वेता ने छोटे, बड़े दोनों पर्दों पर धमाल मचाया है। 

इतना ही नहीं भोजपुरी सिनेमा में भी उन्होंने अपनी अलग छाप छोड़ी है। श्वेता आज भी फैंस को अपनी खूबसूरती के साथ अभिनय का दीवाना बनाती हैं। आइए आज श्वेता के जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें-

छोटी सी उम्र में काम किया शुरू

भले श्वेता आज लाखों में खेलती हों लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह महज 500 रुपये में अपनी गुजारा करती थीं। इतना ही नहीं उन्होंने 12 साल की छोटी सी उम्र में एक ट्रैवल एजेंसी में काम करना शुरू कर दिया था। जिसके लिए उन्हें 500 रुपये दिए जाते थे। 

करियर की शुरूआत

श्वेता ने अभिनय में अपने करियर की शुरूआत 'कलीरें' से की थी। इसके बाद कहीं किसी रोज में भी उन्होंने एक छोटा सा रोल उन्होंने किया था। लेकिन श्वेता को असली पहचान इसके बाद मिली। सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' करने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई। सीरीयल में उन्होंने प्रेरणा का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया था।

शादी और तलाक

श्वेता ने 23 दिसंबर 1999 को एक्टर और साउथ इंडस्ट्री के फिल्म निर्माता राजा चौधरी से शादी की। कहते हैं उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ जाकर ये शादी की थी। लेकिन  2007 में श्वेता ने अपने राजा चौधरी पर शराब पीकर उन्हें मारने-पीटने के आरोप में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और कोर्ट में तलाक के लिए केस फाइल किया। आखिरकार  एक दिन उन्होंने  हमेशा के लिए पति से अलग होने का निर्णय लिया। श्वेता और राजा के पलक नाम की एक बेटी भी है जिसकी परवरिश खुद श्वेता ने अकेले की है।

बड़े पर्दे का रूख

टीवी में एक से एक जबरदस्त सीरियल में काम करने के बाद पॉपुलरिटी हासिल करने के बाद श्वेता तिवारी ने फिल्मों की ओर रुख किया। साल 2004 में वो सबसे पहले बिपासा बशु की फिल्म 'मदहोशी' में नजर आईं। इसके बाद श्वेता तिवारी ने 'आबरा का डाबरा' और 'मिले न मिले हम' जैसी कई फिल्में कीं। श्वेता ने भोजपुरी की भी कई फिल्मों में काम किया है। इतना ही नहीं इसके बाद कुछ भोजपुरी फिल्मों में भी उन्होंने काम किया। कहते हैं भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी के साथ उनकी हिट जोड़ी थी।

अभिनव कोहली से दूसरी शादी

राजा चौधरी से अलग होने के बाद श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से शादी की। अभिनव से उन्होंने साढ़े तीन साल के अफेयर के बाद साल 2013 में शादी की थी। फिलहाल श्वेता और अभिनव के एक बेटा है और कहा जा रहा है कि जल्द श्वेता की बेटी पलक छोटे पर्दे पर अपना डेब्यू कर सकती हैं।

Web Title: happy birthday shweta tiwari: unknown facts about her life

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे