भारती सिंह को कम पैसों में करना पड़ रहा काम, कहा- चैनलों ने 70 से 50 फीसदी फीस काट लिए

By अनिल शर्मा | Published: July 22, 2021 04:15 PM2021-07-22T16:15:19+5:302021-07-22T16:45:37+5:30

टीवी की कॉमेडी क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह को कम पैसे में काम करना पड़ रहा है। भारती सिंह ने इस बात का खुलासा एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में किया है। कॉमेडियन ने कहा कि उनकी फीस में 70 से 50 फीसदी की कटौती हुई है। भारती सिंह के मुताबिक, डांस दीवाने ने 70 फीसदी तो द कपिल शर्मा शो ने 50 प्रतिशत की फीस कटौती की है।

Bharti Singh has to do the work in less money said channels have deducted 70 to 50 percent fees | भारती सिंह को कम पैसों में करना पड़ रहा काम, कहा- चैनलों ने 70 से 50 फीसदी फीस काट लिए

भारती सिंह को कम पैसों में करना पड़ रहा काम, कहा- चैनलों ने 70 से 50 फीसदी फीस काट लिए

Highlightsभारती सिंह को फीस में हुई भारी कटौतीद कपिल शर्मा शो ने भारती की फीस में की 50 फीसदी की कटौतीडांस दीवाने ने इससे भी ज्यादा 70 प्रतिशत फीस में कटौती की है

टीवी की कॉमेडी क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह को कम पैसे में काम करना पड़ रहा है। भारती सिंह ने इस बात का खुलासा एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में किया है। कॉमेडियन ने कहा कि उनकी फीस में 70 से 50 फीसदी की कटौती हुई है। भारती सिंह के मुताबिक, डांस दीवाने ने 70 फीसदी तो द कपिल शर्मा शो ने 50 प्रतिशत की फीस कटौती की है।

भारती सिंह ने बताया की जब उन्हें फीस कटौती के बारे में बताया गया तो औरों की तरह उन्हें भी चुभा था। इस बारे में उन्होंने बहुत बात भी की। हालांकि उन्होंने इस बात का भी हवाला दिया कि  सबकुछ बंद होने की वजह से शो के प्रायोजक नहीं मिल रहे हैं तो वे पैसे कहां से देंगे।

जब चैनल के पास प्रायोजक ही नहीं तो पैसे कहां से देंगे

बकौल भारती -  हाल के दिनों और जो सामने है, उस पर विचार किया तो इस बात का एहसास हो गया कि पिछले साल हुआ था। कितना काम बंद हो गया था। टीवी और शो को प्रायोजक नहीं मिल रहे तो चैनल कहां से पैसा लाए। हर कोई अपने पैरों पर खड़ा होने की कोशिश कर रहा है। एक बार जब हमारी रेटिंग अच्छी आने लगेगी तो प्रायोजक अपने आप वापस आ जाएंगे और हमारी फीस भी बढ़ जाएगी।

तकनीशियनों के पैसे नहीं कटने चाहिए

भारती ने आगे कहा कि इतने साल हम एक चैनल पर काम करते हैं और वो हमारी हर बात माने हैं, तो आज जब वो सामने से मदद मांग रहे हैं तो मुझे नहीं लगता है कि किसी भी कलाकार ने माना किया होगा। कॉमेडियन ने कहा कि मुझे पता है कि सबके पैसे कट रहे हैं। लेकिन जो सेट पर तकनीशियन हैं, उनके पैसे नहीं काटने चाहिए। हम एक साथ काम कर रहे हैं और आगे बढ़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

Web Title: Bharti Singh has to do the work in less money said channels have deducted 70 to 50 percent fees

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे