हो जाइए तैयार! पावरफुल प्रोसेसर वाले Redmi K20 और Redmi K20 Pro को आज फिर खरीदने का मौका

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 29, 2019 10:58 AM2019-07-29T10:58:24+5:302019-07-29T10:58:24+5:30

Redmi K20, Redmi K20 Sale: रेडमी के20 और के20 प्रो की बिक्री आज दोपहर 12 बजे होगी। शाओमी इस फोन की खरीद पर आकर्षक लॉन्च ऑफर भी देने वाला है। तो आइए जानते हैं कि इन दोनों फोन में क्या कुछ है खास और लॉन्च ऑफर में ग्राहकों को क्या-क्या बेनिफिट दिए जाएंगे।

Xioami's Redmi K20, Redmi K20 Pro to go on sale today in India via Flipkart at 12PM: offer, Price and Specs, Latest Technology News Today | हो जाइए तैयार! पावरफुल प्रोसेसर वाले Redmi K20 और Redmi K20 Pro को आज फिर खरीदने का मौका

Xioami's Redmi K20, Redmi K20 Pro to go on sale today in India

Highlightsरेडमी के20 प्रो में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ हैRedmi K20 की कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती हैRedmi K20 Pro का शुरुआती दाम 27,999 रुपये है

Redmi K20, Redmi K20 Sale: शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K20 और K20 Pro को आज फिर एक बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। रेडमी प्रीमियम सीरीज के इन दो स्मार्टफोन्स को अभी दो हफ्ते पहले ही भारत में लॉन्च किया गया था। जबरदस्त प्रोसेसर के साथ आने वाले रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो को मी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट व मी होम स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। 

रेडमी के20 और के20 प्रो की बिक्री आज दोपहर 12 बजे होगी। शाओमी इस फोन की खरीद पर आकर्षक लॉन्च ऑफर भी देने वाला है। तो आइए जानते हैं कि इन दोनों फोन में क्या कुछ है खास और लॉन्च ऑफर में ग्राहकों को क्या-क्या बेनिफिट दिए जाएंगे।

Redmi K20 और K20 Pro मिलेंगे ये लॉन्च ऑफर

21,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले Redmi K20 और 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले Redmi K20 Pro की खरीद पर आज शानदार लॉन्च ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। फोन की खरीद पर एयरटेल (Airtel) के सबस्क्राइबर्स को डबल डेटा बेनिफिट मिलेगा।

डबल डेटा बेनिफिट के लिए यूजर्स को अपना नंबर 249 रुपये या 299 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज करना होगा। इसके साथ ही एयरटेल यूजर्स को एयरटेल थैंक्स गोल्ड वाले बेनिफिट भी देगा। वहीं ICICI बैंक से इस फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा।

Redmi K20 Pro specifications

फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट से लैस है। रेडमी के20 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। रेडमी के20 की तरह रेडमी के20 प्रो भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है।

अब बात कैमरा सेटअप की। रेडमी ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

रेडमी के20 प्रो में 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। रेडमी के20 प्रो में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है।

Redmi K20 specifications

इसमें 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रेडमी के20 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम है। ड्यूल-सिम (नैनो) वाला रेडमी के20 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है।

फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी तक स्टोरेज है। अब बात कैमरा सेटअप की। रेडमी ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स582 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

Web Title: Xioami's Redmi K20, Redmi K20 Pro to go on sale today in India via Flipkart at 12PM: offer, Price and Specs, Latest Technology News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे