Xiaomi ला रही है गेमिंग लवर्स के लिए फ्लैगशिप स्मार्टफोन, फास्ट प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: May 13, 2019 02:02 PM2019-05-13T14:02:23+5:302019-05-13T14:02:23+5:30

रेडमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को गेमिंग लवर्स के लिए खास तौर पर लॉन्च किया जाएगा। लू विबिंग ने Weibo पर इस बात की जानकारी दी है कि इस फ्लैगशिप हैंडसेट को गेमिंग के लिए भी ऑप्टिमाइज़ किया गया है।

Xiaomi Redmi's upcoming flagship smartphone will come with Snapdragon 855 powered for gaming | Xiaomi ला रही है गेमिंग लवर्स के लिए फ्लैगशिप स्मार्टफोन, फास्ट प्रोसेसर के साथ होगा लॉन्च

Xiaomi Redmi's upcoming flagship smartphone

Highlightsइस फ्लैगशिप हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगाRedmi के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को गेमिंग लवर्स के लिए खास तौर पर लॉन्च किया जाएगाइस फ्लैगशिप हैंडसेट की बैटरी दो दिनों तक चलेगी

चीनी कंपनी Redmi ने पुष्टि कर दी है कि कंपनी जल्द ही स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। माना जा रहा है कि यह रेडमी का पहला फ्लैगशिप डिवाइस हो सकता है। कंपनी के जनरल मैनेजर लू वीबिंग ने आने वाले डिवाइस के बारे में कुछ जानकारियां पहले ही शेयर कर दी है।

ताजा खबर के मुताबिक, रेडमी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन गेमिंग लवर्स के लिए खास तौर पर लॉन्च किया जाएगा। लू विबिंग ने Weibo पर इस बात की जानकारी दी है कि इस फ्लैगशिप हैंडसेट को गेमिंग के लिए भी ऑप्टिमाइज़ किया गया है। उन्होंने आगे कहा है कि गेम खेलने के दौरान आने वाले प्रॉब्लम्स को दूर किया गया है। इनमें गेम अपलोड में लगे टाइम, बैटरी और फ्रिक्वेंसी रिडक्शन खास है।

Redmi
Redmi

लू विबिंग ने हाल ही में इशारों में बताया था कि इस फ्लैगशिप हैंडसेट की बैटरी दो दिनों तक चलेगी। विबिंग ने कहा कि जब उन्होंने रेडमी फ्लैगशिप स्मार्टफोन को Antutu वेबसाइट पर स्कोर देखा तो वह सरप्राइज थे। फोन ने बेंचमार्क टेस्ट में शानदार स्कोर पाए थे।

बैटरी के अलावा रेडमी ब्रांड के जनरल मैनेजर लू विबिंग ने हाल ही में टीज़र ज़ारी किया था कि इस फ्लैगशिप हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।

कंपनी के जीएम के अलावा, ट्विटर टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने भी दावा किया है कि कंपनी एक नहीं, बल्कि दो स्मार्टफोन्स ला सकती है। ईशान ने इन दोनों डिवाइस के बारे में कुछ जानकारियां भी शेयर की हैं।

Redmi Mi9
Redmi Mi9

टिप्स्टर इशान अग्रवाल के मुताबिक, Xiaomi चीन में रेडमी फ्लैगशिप के दो मॉडल लॉन्च करेगी। ट्वीट से इस बात का भी पता चला है कि रेडमी फ्लैगशिप फोन के तीन कलर वेरिएंट होंगे- रेड, ब्लू और कार्बन फाइबर। फोन के चार वेरिएंट होंगे, 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज।

हाल ही में नए लीक से पता चला था कि रेडमी फ्लैगशिप (Redmi Flagship) फोन में 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा। हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का सेंसर होगा। इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की संभावना है।

Web Title: Xiaomi Redmi's upcoming flagship smartphone will come with Snapdragon 855 powered for gaming

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे