श्याओमी ने बेचे इस खास सीरीज के 10 करोड़ स्मार्टफोन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 19, 2019 10:56 AM2019-10-19T10:56:43+5:302019-10-19T10:56:43+5:30

रेडमी नोट 8 प्रो कंपनी का 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला पहला फोन है। साथ ही फोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलॉजी दी गई है जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान फोन को हीट होने से बचाता है।

xiaomi note series crosses 100 million sales | श्याओमी ने बेचे इस खास सीरीज के 10 करोड़ स्मार्टफोन

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsलॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने अपने पुराने बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन के बारे में बताया।फोन में नए कैलकुलेटर, की बोर्ड में इमोजी सपोर्ट और हिंदी और हिंग्लिश लैग्वेंज में ऑल्टरनेट सजेशन जैसे कई फीचर को भी इंट्रोड्यूज किया गया।

स्मार्टफोन का अंदाज बदल देने वाली कंपनी श्याओमी ने 100 मिलियन (10 करोड़) से भी ज्यादा रेडमी के नोट सीरीज के स्मार्टफोन सेल किये हैं। इस लाइनअप में शुरुआत वाले नोट 3 मॉडल के अलावा रेडमी नोट 7 और नोट 7 प्रो सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स रहे हैं।

अगस्त तक कंपनी ने रेडमी नोट 7 सीरीज के 20 मिलियन (2 करोड़) फोन सेल किये। हाल ही में श्याओमाी ने रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया है। नोट 8 को तीन वैरियंट में लॉन्च किया गया है।

यह चार (क्वाड) कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। 64 मेगापिक्सल के सैमसंग सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 4500mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गयी है।

स्मार्टफोन के फ्रंट और रियर में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन को गामा ग्रीन, हलो व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। फोन में 6.53 इंच की डिस्प्ले दी गई है।

लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी ने अपने पुराने बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन के बारे में बताया। इसके साथ ही फोन में नए कैलकुलेटर, की बोर्ड में इमोजी सपोर्ट और हिंदी और हिंग्लिश लैग्वेंज में ऑल्टरनेट सजेशन जैसे कई फीचर को भी इंट्रोड्यूज किया गया।

फोन में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग, एनएफसी, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, बाकी सभी Mi फोन की तरह IR ब्लास्टर जिससे फोन को रिमोट की तरह इस्तेमाल किया जाता है जैसे बेहतरीन फीचर दिये गए हैं।

रेडमी नोट 8 प्रो कंपनी का 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला पहला फोन है। साथ ही फोन में लिक्विड कूलिंग टेक्नॉलॉजी दी गई है जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान फोन को हीट होने से बचाता है। साथ ही गेम टर्बो 2.0 मोड दिया गया है। बात करें प्रोसेसर की तो इसमें मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर दिया गया है।

Web Title: xiaomi note series crosses 100 million sales

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे