Xiaomi Mi 9T लॉन्च, 20 MP पॉपअप सेल्फी और स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर से लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 13, 2019 10:33 AM2019-06-13T10:33:35+5:302019-06-13T10:33:35+5:30

शाओमी ने इस स्मार्टफोन के साथ यूरोपियन बाजार में Mi Smart Band 4, Mi Electric Scooter Pro और Mi True Wireless Earphones भी लॉन्च किए हैं। तो आइए जानते है फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में...

Xiaomi Mi 9T globally Launched with  Pop-up selfie Camera and 4000mah Battery, Latest Launch, latest technology news today | Xiaomi Mi 9T लॉन्च, 20 MP पॉपअप सेल्फी और स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर से लैस

Xiaomi Mi 9T globally Launched

HighlightsXiaomi Mi 9T के तीन कलर वेरिएंट हैंMi 9T में तीन रियर कैमरे दिए गए हैंXiaomi ने Mi Smart Band 4 को भी किया है लॉन्च

चीनी कंपनी शाओमी ने स्पेन में एक इवेंट के दौरान Mi 9T से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इसे ग्लोबली लॉन्च किया है। बता दें कि Xiaomi  ने हाल ही में चीन में Redmi K20 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और आज शाओमी ने रेडमी के20 के ग्लोबल अवतार Mi9T को लॉन्च किया है।

शाओमी ने इस स्मार्टफोन के साथ यूरोपियन बाजार में Mi Smart Band 4, Mi Electric Scooter Pro और Mi True Wireless Earphones भी लॉन्च किए हैं। तो आइए जानते है फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में...

xiaomi-mi-9t
xiaomi-mi-9t

Mi 9T की स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो है। Mi 9T में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम है। Redmi K20 की तरह Mi 9T में भी बिना नॉच वाली फुल-स्क्रीन है और यह पॉप-अप सेल्फी कैमरा से लैस है। ड्यूल-सिम (नैनो) वाला Mi 9T एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। 
 
अब बात कैमरा सेटअप की। Mi 9T में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स582 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है और तीसरा सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।

xiaomi-mi-9t
xiaomi-mi-9t

Mi 9T में 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। Mi 9T में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और 4 जी एलटीई सपोर्ट दिया गया है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 156.7x74.3x8.8 मिलीमीटर और वज़न 191 ग्राम है।

Mi 9T की कीमत

शाओमी मी 9टी की कीमत पर गौर करें तो इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 329 Euros (करीब Rs 25,900)  है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 369 Euros (करीब Rs 29,000) रखी गई है। फोन को आप कार्बन ब्लैक, रेड फ्लेम, ग्लेशियर ब्लू कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

Web Title: Xiaomi Mi 9T globally Launched with  Pop-up selfie Camera and 4000mah Battery, Latest Launch, latest technology news today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे