भारत में Xiaomi Mi Home Security Camera Basic लॉन्च, इस कीमत में होगी बिक्री

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 13, 2019 06:02 PM2019-02-13T18:02:36+5:302019-02-13T18:02:36+5:30

कंपनी ने भारत में मी होम सिक्योरिटी कैमरा बेसिक को उतारा है। Mi Home Security Camera Basic की खास बात यह है कि ये 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 130 डिग्री वाइड-एंगल लेंस है।

Xiaomi Launched in India Mi Home Security Camera Basic With 130 Degree Lens | भारत में Xiaomi Mi Home Security Camera Basic लॉन्च, इस कीमत में होगी बिक्री

Xiaomi Mi Home Security Camera Basic

Highlightsशाओमी ने भारत में अपना Mi Home Security Camera Basic को लॉन्च कर दिया हैये 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 130 डिग्री वाइड-एंगल लेंस हैभारत में इसकी कीमत 2,299 रुपये रखी गई है

चीनी कंपनी शाओमी ने भारत में अपना Mi Home Security Camera Basic को लॉन्च कर दिया है। शाओमी ने भारतीय बाजार में इससे पहले Mi Home Security Camera 360 को पेश किया था। अब कंपनी ने भारत में मी होम सिक्योरिटी कैमरा बेसिक को उतारा है। Mi Home Security Camera Basic की खास बात यह है कि ये 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 130 डिग्री वाइड-एंगल लेंस है।

Xiaomi का यह कैमरा एआई फीचर (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) पावर डिटेक्शन इंजन, इंफ्रेड नाइट विजन और टॉक बैक फीचर के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही शाओमी का यह कैमरा सिक्योर लोकल स्टोरेज और क्लाउड एनएएस (NAS) स्टोरेज फीचर से लैस है। भारत में इसकी कीमत 2,299 रुपये रखी गई है। हालांकि कंपनी के आधिकारिक साइट Mi.com पर इसे 1,999 रुपये में लिस्ट किया गया है।

Xiaomi Mi Home Security Camera Basic
Xiaomi Mi Home Security Camera Basic

14 फरवरी को होगी पहली सेल

शाओमी ने जानकारी दी है कि मी होम सिक्योरिटी कैमरा बेसिक की पहली सेल कल यानी 14 फरवरी को दोपहर 12 बजे कंपनी के साइट पर की जाएगी। कैमरे को व्हाइट कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि Mi Home Security Camera 360 में 360-डिग्री व्यूइंग एंगल लेंस का इस्तेमाल हुआ था। इस मॉडल की भारत में कीमत 2,699 रुपये है।

Xiaomi Mi Home Security Camera Basic
Xiaomi Mi Home Security Camera Basic

Mi Home Security Camera Basic के फीचर

Mi Home Security Camera Basic का अधिकतम फ्रेम रेट 20 फ्रेम प्रति सेकेंड (fps) है। इसमें 10 बड़े इंफ्रेड डिमिंग लैंप्स का इस्तेमाल हुआ है, दावा किया जाता है कि इनकी नाइट विज़न रेज़ 10 मीटर है। सिक्योरिटी कैमरा में एडवांस एआई मोशन डिटेक्शन फीचर भी मौजूद है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Mi Home Security Camera Basic में 5वोल्ट-1 एम्पीयर पावर इनपुट, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट (64 जीबी तक) और वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन 2.4 गीगाहर्ट्ज़ सपोर्ट शामिल है।

Web Title: Xiaomi Launched in India Mi Home Security Camera Basic With 130 Degree Lens

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे