WhatsApp ने बढ़ाई यूजर्स की पॉवर, इस नये फीचर से अब आप तय करें कि ग्रुप में कौन जोड़ सकता है आपको

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 22, 2019 06:46 PM2019-10-22T18:46:28+5:302019-10-22T18:46:28+5:30

व्हाट्सएप (WhatsApp) में इससे मिलता जुलता प्राइवेसी फीचर पहले भी था। लेकिन तब आप ये सेलेक्ट नहीं कर सकते कि जिसे आप चाहें सिर्फ वही आपको किसी ग्रुप में एड कर सके।

WhatsApp’s latest update lets you block contacts from adding you to groups | WhatsApp ने बढ़ाई यूजर्स की पॉवर, इस नये फीचर से अब आप तय करें कि ग्रुप में कौन जोड़ सकता है आपको

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsग्रुप सब-सेक्शन में यूजर्स को तीन इनविटेशन कंट्रोल ऑप्शन Everyone, My Contacts और My Contacts Except मिलेंगे। इस तरह नए फीचर में यूजर्स खुद डिसाइड कर सकेंगे कि वे किसी ग्रुप में ऐड होना चाहते हैं या नहीं।

मैसेजिंग एप व्हाट्सएप  (WhatsApp) ने एक अपडेट के जरिये नया फीचर लॉन्च किया है। सीधा मतलब कि अब यूजर्स ऐसे कॉन्टैक्ट्स को सेलेक्ट कर सकेंगे जिनके द्वारा वे किसी ग्रुप में ऐड नहीं होना चाहते। इसके जरिये अब यूजर्स को अपने व्हाट्सएप पर और ज्यादा कंट्रोल मिल गया है। ये फीचर एंड्राएड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म के यूजर्स के लिये है।

इस अपडेट के बात यूजर्स की प्राइवेसी पहले से और ज्यादा बढ़ जाएगी। अब आप खुद सेलेक्ट कर सकेंगे कि कौन व्यक्ति आपको किसी ग्रुप में ऐड कर सकता है औऱ कौन नहीं। WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक कई यूजर्स को उनकी मर्जी के बगैर ही किसी ग्रुप में ऐड कर दिया जाता था। इसमें यूजर्स को ग्रुप में ऐड करने से जुड़े परमिशन वाले तीन विकल्प मिलते हैं। इसमें इवरीवन, माई कॉन्टैक्ट्स और माई कॉन्टैक्ट्स एक्सप्ट है। अब ग्रुप एडमिन अगर किसी को ऐड नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें इनवाइट भेजने का ऑप्शन होगा।

जैसे ही सामने वाला व्यक्ति इनवाइट को एक्सेप्ट करेगा तभी वह किसी ग्रुप में एड हो सकेगा। फिलहाल यह अपडेट व्हाट्सएप बीटा यूजर के लिये है। जल्द ही इसका स्टेबल अपडेट मिलना शुरू होगा।

इसके लिये पहले सेटिंग्स फिर अकाउंड > प्राइवेसी > ग्रुप्स में जाकर इसमें अपने मुताबिक बदलाव करने का ऑप्शन मिलेगा। इस ग्रुप सब-सेक्शन में यूजर्स को तीन इनविटेशन कंट्रोल ऑप्शन Everyone, My Contacts और My Contacts Except मिलेंगे। इस तरह नए फीचर में यूजर्स खुद डिसाइड कर सकेंगे कि वे किसी ग्रुप में ऐड होना चाहते हैं या नहीं।

Web Title: WhatsApp’s latest update lets you block contacts from adding you to groups

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे