WhatsApp यूजर्स के लिए बुरी खबर, लाखों मोबाइल में अब नहीं करेगा काम, जानिए क्या आपका फोन भी है शामिल!

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 10, 2019 12:36 PM2019-12-10T12:36:46+5:302019-12-10T12:36:46+5:30

फेसबुक की स्वामित्व कंपनी WhatsApp ने घोषणा की है कि मैसेजिंग ऐप जल्द ही दुनिया भर के लाखों फोन में बंद होने वाला है। व्हाट्सऐप ने अपने सपोर्ट पेज के जरिए इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि वह लाखों स्मार्टफोन्स पर अपना सपोर्ट बंद कर देगा।

Whatsapp Will Stop working on These Older Smartphones in 2020, Latest Technology News in Hindi | WhatsApp यूजर्स के लिए बुरी खबर, लाखों मोबाइल में अब नहीं करेगा काम, जानिए क्या आपका फोन भी है शामिल!

व्हाट्सऐप ने बताया कि मैसेजिंग ऐप जल्द ही दुनिया भर के लाखों फोन में होने वाला है बंद

Highlights31 दिसंबर 2019 को लाखों स्मार्टफोन्स पर व्हाट्सऐप अपना सपोर्ट बंद कर देगाइन पुराने फोन्स को इस्तेमाल करने वाले लोग न तो नया अकाउंट बना पाएंगे और ना ही मौजूद अकाउंट को रीवेरिफाई कर पाएंगे

व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक बुरी खबर है। लाखों स्मार्टफोन्स में WhatsApp बंद होने वाला है। फेसबुक की स्वामित्व कंपनी व्हाट्सऐप ने घोषणा की है कि मैसेजिंग ऐप जल्द ही दुनिया भर के लाखों फोन में बंद होने वाला है।

व्हाट्सऐप ने अपने सपोर्ट पेज के जरिए इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि वह 31 दिसंबर 2019 को लाखों स्मार्टफोन्स पर अपना सपोर्ट बंद कर देगा। व्हाट्सऐप ने कहा है कि वह 31 दिसंबर 2019 के बाद विंडोज मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले किसी भी फोन में काम करना बंद कर देगा।

1 फरवरी 2020 से नहीं करेगा काम

व्हाट्सऐप के मुताबिक, iOS से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले किसी भी iPhone और वर्जन 2.3.7 इंस्टॉल वाले किसी भी एंड्रॉयड डिवाइस पर व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं मिलेगा। हालांकि, इन आईफोन्स और एंड्रॉयड पर 1 फरवरी 2020 से व्हाट्सऐप काम नहीं करेगा। WhatsApp का कहना है कि इन पुराने फोन्स को इस्तेमाल करने वाले लोग न तो नया अकाउंट बना पाएंगे और ना ही मौजूद अकाउंट को रीवेरिफाई कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें: WhatsApp पर आया कॉल वेटिंग फीचर, इस तरह करेगा काम

WhatsApp ने कट-ऑफ तारीख की घोषणा करते हुए ब्लॉग पोस्ट में कहा है, 'हम इन ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सक्रियता के साथ डेवलपमेंट नहीं कर रहे हैं। ऐसे स्मार्टफोन्स में कुछ फीचर्स किसी भी वक्त काम करना बंद कर सकते हैं।'

WhatsApp get call waiting feature on Android Device: Here are How to Use, Tech Tips and Tricks in Hindi | WhatsApp पर आया कॉल वेटिंग फीचर, इस तरह करेगा काम

व्हाट्सऐप ने कहा है, 'चूंकि, हमारा पूरा ध्यान अगले सात सालों पर है, हम उन मोबाइल प्लैटफॉर्म्स पर फोकस करना चाहते हैं, जिन्हें बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं। अगर आप इन प्रभावित मोबाइल डिवाइसेज में से किसी का इस्तेमाल करते हैं तो हमारी सलाह है कि व्हाट्सऐप जारी रखने के लिए नए एंड्रॉयड, iPhone या विंडोज फोन से अपग्रेड हो जाइए।'

WhatsApp में जल्द आने वाले हैं ये फीचर

व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपने प्लैटफॉर्म पर कॉल वेटिंग फीचर को रोलआउट किया है। वहीं इसके साथ कंपनी डार्क मोड फीचर पर भी काम कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही इसे भी जारी कर दिया जाएगा। साथ ही व्हाट्सऐप पेमेंट सर्विस पर भी काफी दिनों से टेस्टिंग कर रही है।

Web Title: Whatsapp Will Stop working on These Older Smartphones in 2020, Latest Technology News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे