WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप के लिए अब नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, जानें कैसे करेगा काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 31, 2019 12:16 PM2019-07-31T12:16:23+5:302019-07-31T13:01:33+5:30

WhatsApp के इस फीचर के बाद बिना मोबाइल में इंटरनेट के ही आप व्हाट्सऐप यूज कर सकते हैं। अगर मोबाइल ऑफ भी है आपका फिर भी व्हाट्सऐप कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जा सकेगा। WhatsApp मल्टी प्लेटफॉर्म फीचर लाने वाला लाने वाला है।

WhatsApp Web version, soon able to use WhatsApp Web without phone Latest Tech News in Hindi | WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप के लिए अब नहीं होगी इंटरनेट की जरूरत, जानें कैसे करेगा काम

WhatsApp Web version, soon able to use WhatsApp Web without phone

HighlightsWhatsApp मल्टी प्लेटफॉर्म फीचर लाने वाला हैUniversal Windows Platform (UWP) के तहत मल्टी प्लेटफॉर्म का फीचर दिया जा सकता है

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स को ध्यान में रखकर हर रोज कोई न कोई नया फीचर जारी कर रहा है। इसी के तहत व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस फीचर की मदद से अब आपको WhatsApp चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं होगी।

अगर यह फीचर हकीकत में आ जाता है तो सबसे ज्यादा फायदा उन यूजर्स को होग जो व्हाट्सऐप वेब का इस्तेमाल करते हैं। यानी कि जो लोग कंप्यूटर में व्हाट्सऐप को यूज करते हैं। अभी तक आपको WhatsApp Web यूज करने के लिए मोबाइल में व्हाट्सऐप ऐक्टिव रखना होता है और मोबाइल में इंटरनेट की जरूरत होती है।

whatsapp
whatsapp

लेकिन अब इस फीचर के बाद बिना मोबाइल में इंटरनेट के ही आप व्हाट्सऐप वेब यूज कर सकते हैं। अगर मोबाइल ऑफ भी है आपका फिर भी व्हाट्सऐप कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जा सकेगा। WhatsApp मल्टी प्लेटफॉर्म फीचर लाने वाला है।

इस बात की जानकारी WhatsApp पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetainfo ने दी है। व्हाट्सऐप एक UWP नाम के एक फीचर पर भी काम कर रहा है। Universal Windows Platform (UWP) के तहत मल्टी प्लेटफॉर्म का फीचर दिया जा सकता है।

हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक इस मामले में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है। और न ही इस बात की पुष्टि की गई है कि वॉट्सऐप इसकी टेस्टिंग कर रहा है।

English summary :
WhatsApp is releasing some new features every day for their users. Now, Whatsapp is testing new feature, with the help of this feature, you will no longer need internet to use WhatsApp.


Web Title: WhatsApp Web version, soon able to use WhatsApp Web without phone Latest Tech News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे