WhatsApp ला रहा है जबरदस्त अपडेट, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज, मिलेंगे ये नए फीचर

By रजनीश | Published: April 7, 2020 11:48 AM2020-04-07T11:48:35+5:302020-04-07T11:48:35+5:30

वॉट्सऐप पर रोजाना हजारों फेक मेसेजेस फॉरवर्ड किए जाते हैं और एप में इन्हें चेक या वेरिफाइ करने का कोई तरीका नहीं है। इस पर काम करते हुए व्हाट्सएप जल्द ही नया फीचर लाने वाला है, जिसकी मदद से मैसेजेस को अब आसानी से क्रॉसचेक किया जा सकेगा।

WhatsApp update upcoming features that will change the way we use the chat app | WhatsApp ला रहा है जबरदस्त अपडेट, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज, मिलेंगे ये नए फीचर

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsलंबे वीडियोज को स्टेटस में इस्तेमाल करने वालों के थोड़ा निराश करने वाला अपडेट भी जल्द ही आ सकता है। कंपनी ने वॉट्सऐप स्टेटस पर विडियोज पोस्ट करने की नई टाइम लिमिट तय कर दी है। अब यूजर्स 15 सेकंड से ज्यादा लंबा विडियो स्टेटस पर नहीं अपडेट कर पाएंगे। अगर आप लंबा विडियो स्टेटस में शेयर करना चाहेंगे तो उसकी कोई 15 सेकेंड की क्लिप ही शेयर कर पाएंगे।

वॉट्सएप साल 2020 में यूजर्स के लिए कई शानदार फीचर्स लाने जा रहा है। फिलहाल व्हाट्सएप के एक्टिव यूजर्स का आंकड़ा 2 अरब के पार है। वॉट्सएप में एड होने वाले नए फीचर्स के बाद यूजर्स का एक्सपीरियंस काफी बदलने वाला है। हाल ही में व्हाट्सएप ने डार्क मोड फीचर्स सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया था और अब इसे भी नया अपग्रेड मिलने वाला है। देखते हैं कौन से नए फीचर देने की तैयारी में है व्हाट्सएप...

मल्टी डिवाइस सपॉर्ट
नए अपडेट के जरिए व्हाट्सएप जल्द ही यूजर्स को ये फीचर देने की तैयारी में है जिसकी मदद से कई डिवाइसेज पर एकसाथ एक ही वॉट्सऐप अकाउंट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। फिलहाल वॉट्सऐप एक ही डिवाइस पर लॉगइन किया जा सकता है। नए मल्टी डिवाइस फीचर की मदद से यूजर किसी दूसरे डिवाइस पर वॉट्सऐप अकाउंट ऐड करेगा तो इनक्रिप्शन-की बदल जाएगी और इसकी जानकारी चैट में मिल जाएगी। चैट मेसेज में यूजर्स को बताया जाएगा कि उन्होंने मल्टिपल डिवाइस में लॉगइन या लॉग आउट किया है।

एक्सपायरिंग मैसेजेस
व्हाट्सएप के इस फीचर की बीटा वर्जन में लंबे समय से टेस्टिंग जारी है। इस फीचर को एक्सपायरिंग मैसेज नाम दिया जा सकता है। कुछ समय पहले तक इसे डिसअपियरिंग या सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग मेसेज भी कहा जा रहा था। इस फीचर की मदद से किसी मेसेज को भेजने के साथ ही टाइम लिमिट भी सेट की जा सकेगी, जिसके बाद मेसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा। इंडिविजुअल चैट में एक्सपायरिंग मैसेज फीचर के लिए एक स्पेशल आइकन भी वॉट्सऐप ऐड कर रहा है।

वेरिफाइ मेसेजेस
वॉट्सऐप पर रोजाना हजारों फेक मेसेजेस फॉरवर्ड किए जाते हैं और एप में इन्हें चेक या वेरिफाइ करने का कोई तरीका नहीं है। इस पर काम करते हुए व्हाट्सएप जल्द ही नया फीचर लाने वाला है, जिसकी मदद से मैसेजेस को अब आसानी से क्रॉसचेक किया जा सकेगा। कई बार फॉरवर्ड किए गए मैसेज के सामने अब एक 'मैग्निफाइंग ग्लास' आइकन दिखाई देगा। इसपर टैप करने के बाद मेसेज को वेब पर सर्च किया जा सकेगा और वेरिफाइ किया जा सकेगा कि मेसेज फेक है या रियल। 

15 सेकेंड स्टेटस विडियो
लंबे वीडियोज को स्टेटस में इस्तेमाल करने वालों के थोड़ा निराश करने वाला अपडेट भी जल्द ही आ सकता है। कंपनी ने वॉट्सऐप स्टेटस पर विडियोज पोस्ट करने की नई टाइम लिमिट तय कर दी है। अब यूजर्स 15 सेकंड से ज्यादा लंबा विडियो स्टेटस पर नहीं अपडेट कर पाएंगे। अगर आप लंबा विडियो स्टेटस में शेयर करना चाहेंगे तो उसकी कोई 15 सेकेंड की क्लिप ही शेयर कर पाएंगे। अभी तक यह लिमिट 30 सेकेंड है।

बेहतर डार्क मोड
डार्क मोड फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। इसे थीम्स ऑप्शन में जाकर चेंज किया जा सकता है। मौजूदा डार्क मोड में भी बदलाव करने की तैयारी चल रही है। इसकी मदद से मेसेजेस पढ़ना और लंबे वक्त तक एप का इस्तेमाल करना आसान हो जाएगा साथ ही बैटरी की भी बचत भी होगी। डार्क मोड, नॉर्मल मोड की तुलना में आंखों के लिए थोड़ा राहत भरा है। 

Web Title: WhatsApp update upcoming features that will change the way we use the chat app

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे