WhatsApp ने क्रिसमस के मौके पर यूजर्स को दिया तोहफा, अपनी सेल्फी फोटो को बनाएं स्टिकर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 24, 2018 05:52 PM2018-12-24T17:52:53+5:302018-12-24T17:52:53+5:30

यूजर्स इस फीचर को काफी पसंद कर रहे हैं। इस फीचर में न केवल यूजर स्टिकर्स को पर्सनलाइज्ड कर सकते हैं बल्कि किसी भी इमेज को स्टिकर में कन्वर्ट कर सकते हैं। इस फीचर एंड्रॉयड समेत iOS दोनों पर जारी कर दिया गया है। यूजर्स अब स्टीकर फीचर का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं।

WhatsApp Stickers: How to Make your photo Personalized Stickers On Whatsapp | WhatsApp ने क्रिसमस के मौके पर यूजर्स को दिया तोहफा, अपनी सेल्फी फोटो को बनाएं स्टिकर्स

WhatsApp Stickers: How to Make your photo Personalized Stickers

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने बहुप्रतिक्षित फीचर ‘Sticker’ को अपने ऐप में हाल ही में लॉन्च किया है। इस फीचर एंड्रॉयड समेत iOS दोनों पर जारी कर दिया गया है। यूजर्स अब स्टीकर फीचर का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी ने क्रिसमस और न्यू ईयर को ध्यान में रखते हुए पर्सनलाइज्ड फीचर को लॉन्च किया है। यूजर्स इस फीचर को काफी पसंद कर रहे हैं। इस फीचर में न केवल यूजर स्टिकर्स को पर्सनलाइज्ड कर सकते हैं बल्कि किसी भी इमेज को स्टिकर में कन्वर्ट कर सकते हैं। हम आपको बता रहे है एक ऐसा ट्रिक जिससे आप खुद अपना स्टीकर बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसे विस्तार से...

कैसे बनाए खुद का Sticker:

1-व्हाट्सऐप पर अपना खुद का स्टीकर बनाने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से 'Sticker Maker for WhatsApp' ऐप को डाउनलोड कर लें।

2- ऐप को डाउनलोड करने के बाद यूजर को 'Create a new Sticker Pack' पर क्लिक करना होगा।

3- अब आप जिस नाम से स्टीकर पैक बनाना चाहते हैं उसका नाम और राइटर एंटर करें।

4- आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको मीडिया ऐड करने के लिए कहा जाएगा।

5- बता दें कि टॉप पर जो आइकन होगा वो ट्रे आइकन या आइकन होगा जो वॉट्सऐप में स्टीकर पैक के लिए पहचानने के लिए होगा। गौर करने वाली बात यह है कि ट्रे आइकन स्टीकर के रूप में नहीं दिखाई देगा।

6- अब अपना स्टीकर बनाने के लिए यूजर को 'Add sticker' पर क्लिक करना होगा।

7- इसके बाद यूजर चाहें तो Custom Sticker गूगल फोटोज या फोन की गैलरी से फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं।

8- इमेज सेलेक्ट करने के बाद आप चाहें तो उसे जरुरत के अनुसार क्रॉप भी कर सकते हैं। अगर गलत क्रॉप हो गया है तो आप इसे रीसेट भी कर सकते हैं।

9- अब 'Publish Sticker Pack' पर क्लिक करने के बाद ये स्टीकर खुद ही Whatsapp पर जुड़ जाएंगे।

10- आपके स्टीकर ऐप में ट्रे आइकन के नाम से पहचाने जाएंगे।

बता दें कि एक स्टीकर पैक में आप 30 स्टीकर्स ही ऐड कर सकते हैं। आप एक बार में कम से कम स्टीकर पब्लिश कर सकते हैं।

Web Title: WhatsApp Stickers: How to Make your photo Personalized Stickers On Whatsapp

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे