व्हाट्सएप के इन नए फीचर्स से आपका काम होगा आसान, एक साथ 4 फोन में अकाउंट चलाने से लेकर झूठी खबरों को पकड़ने की मिलेगी ताकत

By रजनीश | Published: June 26, 2020 10:26 AM2020-06-26T10:26:07+5:302020-06-26T10:26:07+5:30

व्हाट्एप एक एप में इतने फीचर्स देने की तैयारी में है जिससे की यूजर्स को दूसरे एप को डाउनलोड करने और इस्तेमाल करने की जरूरत न पड़े। हालांकि झूठी खबरों को फैलाने की बात जब भी आती है उसमें व्हाट्सएप का नाम जरूर आता है। अब व्हाट्सएप इस पर लगाम लगाने के लिए भी अपडेट लाने की तैयारी में है।

WhatsApp new features From fact check to multi-device support all features coming soon | व्हाट्सएप के इन नए फीचर्स से आपका काम होगा आसान, एक साथ 4 फोन में अकाउंट चलाने से लेकर झूठी खबरों को पकड़ने की मिलेगी ताकत

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsव्हाट्सएप के जरिए फेक न्यूज फैलाने पर कई बार सवाल उठ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहाट्सएप फैक्ट चेक फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। यूजर्स को जिस मैसेज के बारे में चेक करना हो कि यह सही जानकारी है या झूठ फैलाया जा रहा है तो मैग्निफाइंग ग्लास पर क्लिक करना होगा।

व्हाट्सएप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए अपडेट देता रहता है। इनमें वीडियो कॉलिंग, एक साथ कई फोटोज भेजने, डार्क मोड जैसे फीचर्स शामिल हैं। अब व्हाट्सएप एक बार फिर कई फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है। ऐसे में जल्द ही कुछ नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। 

मल्टी डिवाइस फीचर
व्हाट्सएप में मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर दिए जाने की चर्चा लंबे समय से चल रही है लेकिन अब जल्द ही यह फीचर लॉन्च किया जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने एक अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस में इस्तेमाल कर पाएंगे।

फैक्ट-चेक फीचर
व्हाट्सएप के जरिए फेक न्यूज फैलाने पर कई बार सवाल उठ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहाट्सएप फैक्ट चेक फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर में यूजर्स को व्हाट्सएप के भीतर ही एक मैग्निफाइंग ग्लास का दिखेगा। 

यूजर्स को जिस मैसेज के बारे में चेक करना हो कि यह सही जानकारी है या झूठ फैलाया जा रहा है तो मैग्निफाइंग ग्लास पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक पॉप-अप आएगा। जहां आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप इस मैसेज को वेब पर सर्च करना चाहते हैं। इसके बाद आपको उस मैसेज से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी।

क्यूआर कोड फीचर
व्हाट्सएप एंड्रॉयड और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम के बीटा वर्जन पर QR कोड सपोर्ट की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर के रोल आउट होने के बाद नए यूजर के QR कोड को स्कैन करके उसका नंबर सेव कर सकेंगे। 

Web Title: WhatsApp new features From fact check to multi-device support all features coming soon

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे