WhatsApp Status में आया यह बड़ा बदलाव, रैंकिंग के आधार पर दिखेंगी स्टोरिज

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 19, 2019 02:32 PM2019-02-19T14:32:07+5:302019-02-19T14:32:07+5:30

WaBetaInfo की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सऐप स्टेटस की रैकिंग ऑर्डर ऑटोमैटिकली उस आधार पर होगी जिनसे आपकी सबसे ज्यादा बात होती है। कंपनी के नए फीचर का नाम Ranking है।

Whatsapp New Feature Whatsapp status ranking feature will come soon | WhatsApp Status में आया यह बड़ा बदलाव, रैंकिंग के आधार पर दिखेंगी स्टोरिज

Whatsapp New Feature

Highlightsएक और नए फीचर के साथ व्हाट्सऐप जल्द आने वाला हैWhatsApp के नए फीचर का नाम Ranking हैव्हाट्सऐप स्टेटस की रैकिंग ऑर्डर ऑटोमैटिकली उस आधार पर होगी

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है। अब एक और नए फीचर के साथ व्हाट्सऐप जल्द आने वाला है। कंपनी के नए फीचर का नाम Ranking है। इस फीचर की मदद से आपके व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट के स्टेट्स ऑटोमेटिकली रैंक ऑर्डर में दिखेगा। WaBetaInfo की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, व्हाट्सऐप स्टेटस की रैकिंग ऑर्डर ऑटोमैटिकली उस आधार पर होगी जिनसे आपकी सबसे ज्यादा बात होती है।

इन कॉन्टैक्ट्स की रैंकिंग को समझने के लिए WaBetaInfo ने कुछ ऐसे उदाहरण दिए है, जिससे यह समझा जा सकता है कि ये फीचर कैसे काम करेगा।


1- यूजर एक दिन में किसी से कितना ज्यादा चैट करते हैं इसके आधार पर रैंकिंग के तीन कैटेगरी होगी।  जिन्हें आप सिर्फ मैसेज भेजते हैं और रिसीव करते हैं उन्हें Normal Ranking दी जाएगी। वहीं जिन्हें आप सबसे ज्यादा फोटोज या वीडियो भेजते हैं, और रिसीव करते हैं उन्हें Good ranking में रखा जाएगा। वहीं, आप जिनके मैसेज इग्नोर करते हैं उन्हें Bad ranking मिलेगी।

2- अगर व्हाट्सऐप के जरिए आप किसी को कॉल करते हैं तो उस शख्स की रैंकिंग बढ़ जाएगी।

3- यूजर ग्रुप में किसी खास कॉन्टैक्ट के मैसेज का रिप्लाई करता है या ज्यादा मेंशन करता है तो अच्छी रैकिंग में आएगा।

4- इतना ही नहीं, यूजर्स के किसी कॉन्टैक्ट के स्टेटस को देखने या फिर इग्नोर करने से भी रैंकिंग तय की जाएगी।

अभी ऐसा दिखाई देता है स्टेटस

WaBetaInfo पर शेयर किए गए एक स्क्रीनशॉट में इस नए फीचर को उदाहरण के तौर पर कुछ इस तरह समझाया गया है। पहली फोटो में 2 मिनट पहले लगाया गया WBI का स्टेटेस ऊपर दिखाई दे रहा है। वहीं, 22 घंटे पहले लगाया गया Test का स्टेटस नीचे दिखाई दे रहा है।

Web Title: Whatsapp New Feature Whatsapp status ranking feature will come soon

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे