रिलायंस जियो से साझेदारी के बाद गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा- करोड़ों लोगों तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए इस डील पर हमें गर्व

By रजनीश | Published: July 15, 2020 05:32 PM2020-07-15T17:32:00+5:302020-07-15T19:53:10+5:30

गूगल रिलायंस के वेंचर जियो प्लेटफॉर्म्स में 4.5 बिलियन डॉलर यानी 33,737 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। मुकेश अंबानी ने आज इस निवेश की जानकारी कंपनी की सालाना बैठक में दी।

What Sundar Pichai And Mukesh Ambani Said About Rs 33,737 Crore Google-Jio Deal | रिलायंस जियो से साझेदारी के बाद गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा- करोड़ों लोगों तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए इस डील पर हमें गर्व

गूगल सीईओ-सुंदर पिचाई (फाइल फोटो)

Highlightsमुकेश अंबानी ने एलान किया कि जियो प्लेटफॉर्म में एक रणनीतिक निवेशक के रूप में गूगल के साथ हमने एक निवेश समझौता किया है। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि हर किसी के पास इंटरनेट होना चाहिए।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में कंपनी के प्रमुख मुकेश अंबानी ने बुधवार को कई अहम ऐलान किए। उन्होंने बताया कि अगले साल तक 5जी तकनीक लॉन्च की जा सकती है। मुकेश अंबानी ने बताया कि Google और Jio साथ मिलकर एक ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएंगे, जो एंट्री लेवल के 4G/5G स्मार्टफोन के लिए होगा। 

जियो और गूगल मिलकर भारत को 2G-मुक्त बनाएंगे। अंबानी ने यह भी बताया कि सर्च इंजन कंपनी गूगल ने जियो के प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

जियो के साथ हुए करार पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, ''सभी के पास इंटरनेट की पहुंच होनी चाहिए। गूगल के इंडिया डिजिटाइजेशन फंड से 4.5 बिलियन डॉलर के अपने पहले निवेश के जरिए भारत में करोड़ों लोग जिनके पास स्मार्टफोन भी नहीं है उन तक पहुंच बनाने के लिए रिलायंस जियो के साथ पार्टरनरशिप पर गर्व है।'

मुकेश अंबानी ने एलान किया कि जियो प्लेटफॉर्म में एक रणनीतिक निवेशक के रूप में गूगल के साथ हमने एक निवेश समझौता किया है। इसके तहत गूगल जियो प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये निवेश करेगा और 7.7 फीसद हिस्सेदारी इसके जरिए गूगल को मिलेगी।

मुकेश अंबानी ने कहा- संकट के समय बड़े अवसर भी आते हैं। RIL का मार्केट कैप 150 बिलियन डॉलर को पार कर गया है। इसके साथ ही मुकेश अंबानी ने गूगल के साथ करार का एलान किया। 

Web Title: What Sundar Pichai And Mukesh Ambani Said About Rs 33,737 Crore Google-Jio Deal

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे