Vodafone-Idea New Plan: ये हैं वोडाफोन-आइडिया के नए प्रीपेड प्लान लिस्ट, जानें यूजर्स की जेब पर कितना पड़ेगा भारी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 3, 2019 01:34 PM2019-12-03T13:34:03+5:302019-12-03T13:34:03+5:30

Vodafone-Idea के प्रीपेड प्लान के नए रेट 3 दिसंबर यानी आज से लागू हो चुके हैं। वोडाफोन के नए प्लान MyVodafone ऐप और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। हम आपकी सुविधा के लिए आपको वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के नए प्लान की जानकारी डीटेल में दे रहे हैं।

Vodafone-Idea New Update monthly prepaid plan list | Vodafone-Idea New Plan: ये हैं वोडाफोन-आइडिया के नए प्रीपेड प्लान लिस्ट, जानें यूजर्स की जेब पर कितना पड़ेगा भारी

Vodafone-Idea New Plan: ये हैं वोडाफोन-आइडिया के नए प्रीपेड प्लान लिस्ट, जानें यूजर्स की जेब पर कितना पड़ेगा भारी

Highlightsये सभी नए टैरिफ प्लान को आप Paytm, Google Pay, Phone Pay, Amazon pay पर भी चुन सकते हैंफोन के जरिए नए प्लान की जानकारी पाना चाहते हैं तो मोबाइल यूजर्स *121# भी डायल कर सकते हैंVodafone ने नए रिचार्ज प्लान को कई कैटेगरी में पेश किया है

टेलीकॉम सेक्टर में भारी वित्तीय घाटे के चलते कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान में कॉल और डेटा की रेट में 50 प्रतिशत की भारी बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। सभी टेलीकॉम कंपनियों वोडाफोन-आइडिया, रिलायंस जियो और एयरटेल ने टैरिफ प्लान बढ़ाने घोषणा की।

वहीं, Vodafone-Idea के प्रीपेड प्लान के नए रेट 3 दिसंबर यानी आज से लागू हो चुके हैं। वोडाफोन के नए प्लान MyVodafone ऐप और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। साथ ही ये सभी नए टैरिफ प्लान को आप Paytm, Google Pay, Phone Pay, Amazon pay पर भी चुन सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फोन के जरिए नए प्लान की जानकारी पाना चाहते हैं तो मोबाइल यूजर्स *121# भी डायल कर सकते हैं।

हम आपकी सुविधा के लिए आपको वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के नए प्लान की जानकारी डीटेल में दे रहे हैं।

वोडाफोन ने नए रिचार्ज प्लान को कई कैटेगरी में पेश किया है। इसमें कॉम्बो वाउचर, अनलिमिटेड पैक्स, 28 दिन वैलिडिटी अनलिमिटेड पैक्स, 84 दिन वैलिडिटी अनलिमिटेड पैक्स, अनलिमिटेड एनुअल पैक्स (365 दिन वैलिडिटी), अनलिमिटेड सैशे और फर्स्ट रिचार्ज कैटेगरी मौजूद है।

मंथली प्रीपेड अनलिमिटेड प्लान (28 दिन वैलिडिटी)

इन पैक्स की कीमत 149 रुपये, 249 रुपये, 299 रुपये और 399 रुपये है। इस प्लान्स में डेटा और SMS को छोड़कर सभी एक जैसे फायदें मिलेंगे।

149 रुपये वाला प्लान

अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट) , 2 जीबी डेटा, 300 एसएमएस

249 रुपये वाला प्लान

अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट), प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन

299 रुपये वाला प्लान

अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट), हर रोज 2 जीबी डेटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन

399 रुपये वाला प्लान

अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट) हर रोज 3 जीबी डेटा,100 एसएमएस प्रतिदिन

84 दिनों की वैलिडिटी वाले अनलिमिटेड प्लान

इन प्लान के तहत आइडिया ने तीन प्रीपेड प्लान बाजार में उतारे हैं। इनकी कीमत 379 रुपये, 599 रुपये और 699 रुपये है। डेटा और एसएमएस को छोड़कर इन पैक्स में मिलने वाले फायदे भी ज्यादातर समान हैं।

379 रुपये वाला प्लान

अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 3000 मिनट ), 6 जीबी डेटा, 1000 एसएमएस

599 रुपये वाला प्लान

अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 3000 मिनट ), 1.5 जीबी प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन

699 रुपये वाला प्लान

अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 3000 मिनट ), 2 जीबी प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन

सालान अनलिमिटेड पैक्स (365 दिन की वैलिडिटी)

Vodafone-Idea ने दो वार्षिक अनलिमिटेड प्लान भी लॉन्च किए हैं। इस प्लान्स की कीमत 1,499 रुपये और 2,399 रुपये रखी गई है। इन प्लान्स के तहत....

1499 रुपये वाला प्लान

अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 12000 मिनट ), 24 जीबी डेटा, 3600 एसएमएस

2399 रुपये वाला प्लान

अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 12000 मिनट ), 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन

अनलिमिटेड प्लान्स के अलावा, वोडाफोन आइडिया ने शॉर्ट-टर्म रिचार्ज ऑप्शन के तौर पर अनलिमिटेड सैशे भी पेश किए हैं। इन प्लान के तहत 19 रुपये वाला प्लान मौजूद है जिसमें अनलिमिटेड वोडाफोन आइडिया टू वोडाफोन आइडिया कॉल, 150 एमबी डेटा और 100 एसएमएस शामिल हैं। इस सैशे की वैधता केवल 2 दिनों की है।

वहीं, अगर आप अनलिमिटेड पैक नहीं चाहते हैं तो उनके लिए Vodafone Idea ने दो कॉम्बो ऑफर भी पेश किए हैं। इन कॉम्बो वाउचर की कीमत 49 रुपये और 79 रुपये है।

49 रुपये वाला प्लान

इसमें 38 रुपये का टॉकटाइम, 100एमबी डेटा, 2.5 पैसा प्रति सेकेंड टैरिफ चार्ज लगेगा।

79 रुपये वाला प्लान

इस प्लान के तहत 64 रुपये का टॉकटाइम, 200 एमबी डेटा और 1 पैसा प्रति सेकेंड टैरिफ लगेगा।

इसके अलावा वोडाफोन-आइडिया ने फर्स्ट रिचार्ज ऑप्शन भी उपलब्ध कराया है। इनकी कीमत 97 रुपये, 197 रुपये, 297 रुपये और 647 रुपये है। इसमें गौर करने वाली बात है कि वोडाफोन टू वोडाफोन और वोडाफोन टू आइडिया और इसके विपरीत कॉल को ऑन नेट माना जाएगा। बैलेंस कॉल को ऑफ-नेट माना जाएगा।

97 रुपये वाला प्लान

45 रुपये टॉकटाइम, 100 एमबी डेटा, 1 पैसा प्रति सेकेंड टैरिफ, वैलिडिटी 28 दिन

197 रुपये वाला प्लान

अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट ), 2 जीबी डेटा, 300 एसएमएस, वैलिडिटी 28 दिन

297 रुपये वाला प्लान

अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 1000 मिनट ), 1.5 जीबी प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन, वैलिडिटी 28 दिन

647 रुपये वाला प्लान

अनलिमिटेड वॉयस कॉल (एफयूपी (FUP) के साथ ऑफ-नेट कॉल के लिए 3000 मिनट ), 1.5 जीबी प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन, वैलिडिटी 84 दिन

इसके बाद प्लान में फ्री यूसेज खत्म होने के बाद ऑफ-नेट कॉल के लिए 6 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चुकाने होंगे।

English summary :
Vodafone-Idea New Update monthly prepaid plan list: The new rates of prepaid plan of Vodafone-Idea have come into effect from 3 December ie today. Vodafone's new plans will be available on the MyVodafone app and the company's official website.


Web Title: Vodafone-Idea New Update monthly prepaid plan list

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे