वोडाफोन ग्राहकों को झटका, अब नहीं मिलेगा ये खास ऑफर, रिचार्ज कराने से पहले पढ़ लें ये जानकारी, होगा बड़ा फायदा

By रजनीश | Published: May 20, 2020 02:35 PM2020-05-20T14:35:46+5:302020-05-20T14:38:41+5:30

ऐसा नहीं है कि वोडाफोन का डबल डाटा ऑफर पूरी तरह से बंद हो गया है। यह ऑफर अभी भी कुछ प्लान के साथ दिया जा रहा है।

Vodafone Idea Discontinues Double Data Offer for Rs 399 and Rs 599 Prepaid Recharge Plans | वोडाफोन ग्राहकों को झटका, अब नहीं मिलेगा ये खास ऑफर, रिचार्ज कराने से पहले पढ़ लें ये जानकारी, होगा बड़ा फायदा

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsवोडाफोन का डबल डाटा ऑफर 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्री-पेड प्लान पर दिया जाता था।इस ऑफर के दोनों प्लांस में 1.5 जीबी डाटा के साथ 1.5 जीबी एक्स्ट्रा डाटा (कुल 3 जीबी डाटा) रोजाना मिलता था। 

नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर कंपनी वोडाफोन ने ग्राहकों को झटका देते हुए डबल डाटा ऑफर को बंद कर दिया है। दरअसल वोडाफोन अपने इस डबल डाटा ऑफर के जरिए यूजर्स को उनके सामान्य पैक पर मिलने वाले डाटा का दोगुना डाटा देता था। 

कंपनी इस ऑफर के तहत ऐसे प्लान जिनमें रोजाना 1.5 जीबी डाटा मिलता था उनको 3 जीबी डाटा प्रदान करती थी। ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी का डबल डाटा ऑफर 2 जीबी प्रतिदिन वाले डाटा वाले प्लान पर अभी भी उपलब्ध है। 

डबल डाटा ऑफर
वोडाफोन का डबल डाटा ऑफर 399 रुपये और 599 रुपये वाले प्री-पेड प्लान पर दिया जाता था। इस ऑफर के दोनों प्लांस में 1.5 जीबी डाटा के साथ 1.5 जीबी एक्स्ट्रा डाटा (कुल 3 जीबी डाटा) रोजाना मिलता था। 

इन दोनों प्लान में सिर्फ अंतर था तो वैलिडिटी का। जहां 399 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन है वहीं 599 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है।

अभी भी पा सकते हैं डबल डाटा ऑफर
वोडाफोन का डबल डाटा ऑफर पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है। अभी भी 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये वाले प्री-पेड प्लान के साथ यह ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत कंपनी यूजर्स को 2 जीबी डाटा के साथ रोजाना 2 जीबी एकस्ट्रा डाटा (कुल 4 जीबी डाटा) दे रही है। इन तीनों प्लान की वैलिडिटी 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन है। ध्यान रखें कि ये सभी प्रीपेड प्लान के ऑफर हैं। 

Web Title: Vodafone Idea Discontinues Double Data Offer for Rs 399 and Rs 599 Prepaid Recharge Plans

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे