फोन से बात करना और इंटरनेट चलाना हो सकता है महंगा, प्लान की कीमत बढ़ाने को तैयार हैं ये कंपनियां

By रजनीश | Published: August 17, 2020 01:16 PM2020-08-17T13:16:51+5:302020-08-17T13:16:51+5:30

टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही ग्राहकों को प्लान की कीमत बढ़ाकर झटका दे सकती हैं। बाजार के जानकारों और विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले कुछ महीनों में प्लान की कीमत में वृद्धि देखने को मिलेगी।

Vodafone Idea and Airtel Tariff Plan May Be Hike in September and October Says Reports | फोन से बात करना और इंटरनेट चलाना हो सकता है महंगा, प्लान की कीमत बढ़ाने को तैयार हैं ये कंपनियां

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsपिछले साल टैरिफ प्लान की कीमतों में 10 से 40 परसेंट तक इजाफा हुआ था। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर-अक्टूबर में एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के टैरिफ प्लान 2 से 5 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं।

यूनीनॉर, एयरसेल जैसी नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियों के मैदान छोड़ने के बाद गिनती की नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनियां बची हैं। ऐसे में ये कंपनियां काफी तेजी से अपने प्लान के दाम बढ़ा रही हैं। दिसंबर 2019 में टेलीकॉम कंपनियों ने ग्राहकों को झटका देते हुए टैरिफ प्लान महंगे किए थे। अब एक बार फिर कंपनियां ग्राहकों को झटका देने की तैयारी में हैं। 

पिछले साल टैरिफ प्लान की कीमतों में 10 से 40 परसेंट तक इजाफा हुआ था। अब एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया फिर से टैरिफ प्लान महंगा करने की तैयारी में हैं। 

सीएनबीसी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर-अक्टूबर में एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के टैरिफ प्लान 2 से 5 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं। इसके अलावा प्रत्येक छह महीने में इसमें 10 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है। हालांकि टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से अभी तक इस मसले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

एसबीआई कैप्स के विश्लेषक राजीव शर्मा ने एक रिपोर्ट में कहा है कि टैरिफ बढ़ोतरी का एक और दौर जल्द ही संभव है। उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि अगले कुछ तिमाहियों में मोबाइल टैरिफ में वृद्धि देखने को मिल सकती है।

इससे पहले जुलाई में इमर्जिंग मार्केट्स टेक्नॉलजी, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एंड टेलिकम्युनिकेशंस के लीडर प्रशांत सिंघल ने कहा था कि मौजूदा हालात को देखते हुए लगता है कि टेलीकॉम कंपनियां आगामी 6 महीनों में रिचार्ज प्लान महंगे कर सकती हैं।

Web Title: Vodafone Idea and Airtel Tariff Plan May Be Hike in September and October Says Reports

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे