रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च हुआ Vivo U1, इन खूबियों से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 19, 2019 03:13 PM2019-02-19T15:13:18+5:302019-02-19T15:45:09+5:30

Vivo U1 से आज पर्दा उठा दिया है। फोन को ड्यूल रियर कैमरा और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटरड्रॉप नॉच के साथ पेश किया गया है।

Vivo U1 Launched with Dual Rear Camera, Waterdrop Notch: Price, Specifications | रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च हुआ Vivo U1, इन खूबियों से है लैस

Vivo U1

HighlightsVivo U1 में पिछले हिस्से पर वर्टिकल में ड्यूल कैमरा सेटअप हैवीवो यू1 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलेगाVivo U1 की कीमत करीब 8,400 रुपये से शुरू

फोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने अपने नए स्मार्टफोन Vivo U1 से आज पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने चीन में इस फोन को लॉन्च किया है। फोन को ड्यूल रियर कैमरा और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और वाटरड्रॉप नॉच के साथ पेश किया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 799 युआन यानी लगभग 8,400 रुपये है। फोन को मिडनाइट ब्लैक, पर्पल और औरोरा रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।

Vivo U1 की कीमत और उपलब्धता

कीमत पर गौर करें तो फोन को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके पहले वेरिएंट 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 799 चीनी युआन (करीब 8,400 रुपये) रखी गई है। वहीं इसके 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 999 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपये) के साथ बाजार में उतारा गया है। जबकि 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,199 चीनी युआन (करीब 12,600 रुपये) में बेचा जाएगा। चीनी बाजार में इस फोन की बिक्री शुरू हो चुकी है। फिलहाल, इसे भारत में लॉन्च किए जाने के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

Vivo U1
Vivo U1

Vivo U1 स्पेसिफिकेशन

इसमें 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है जो वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम दिए जाएंगे। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी तक है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। ड्यूल सिम वीवो यू1 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलेगा।

Vivo U1 में पिछले हिस्से पर वर्टिकल पोज़ीशन में ड्यूल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/2.0 है। इसके साथ जुगलबंदी में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर काम करेगा। 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है। कैमरा ऐप पनोरमा, ब्यूटी और एआर शूट जैसे फीचर से लैस है।

Vivo U1
Vivo U1

फोन में 4,030 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसका डाइमेंशन 155.1x75.09x8.28 मिलीमीटर है और वज़न 163.5 ग्राम। वीवो यू1 के कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन और जीपीएस शामिल हैं। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक सपोर्ट भी है।

English summary :
Vivo U1 Mobile phone Launched in India: Know about Vivo U1 features, price, specification model images and many more at lokmat News.


Web Title: Vivo U1 Launched with Dual Rear Camera, Waterdrop Notch: Price, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे