दो डिस्प्ले वाला Vivo Nex Dual Screen लॉन्च, फोन में हैं तीन रियर कैमरे और 10 जीबी रैम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 12, 2018 04:09 PM2018-12-12T16:09:15+5:302018-12-12T16:09:15+5:30

Vivo Nex Dual Screen ड्यूल एमोलेड पैनल के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। फोन के नाम से ही साफ होता है कि इसमें दो स्क्रीन दिए गए हैं। इसमें एक फ्रंट पर स्क्रीन होगी वहीं एक पीछे की तरफ।

Vivo Nex Dual Screen Launched with Dual AMOLED Displays, three Cameras | दो डिस्प्ले वाला Vivo Nex Dual Screen लॉन्च, फोन में हैं तीन रियर कैमरे और 10 जीबी रैम

Vivo Nex Dual Screen Launched

HighlightsVivo Nex Dual Screen में एंड्रॉयड पाई के साथ स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है10 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा वीवो नेक्स ड्यूल स्क्रीनVivo Nex Dual Screen ड्यूल एमोलेड पैनल के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने अपना Vivo Nex Dual Screen स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। पिछले काफी दिनों से वीवो के नेक्स ड्यूल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की चर्चा चल रही थी। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को वीवो नेक्स सीरीज के तहत लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को चीन में एक इवेंट के दौरान पेश किया है। बता दें कि Vivo Nex Dual Screen ड्यूल एमोलेड पैनल के साथ आने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। फोन के नाम से ही साफ होता है कि इसमें दो स्क्रीन दिए गए हैं। इसमें एक फ्रंट पर स्क्रीन होगी वहीं एक पीछे की तरफ।

इसमें ना कोई डिस्प्ले नॉच है और ना ही सेल्फी सेंसर के लिए डिस्प्ले में कोई छेद। इसके अलावा फोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन भी बेहद ही प्रीमियम हैं, जैसे कि स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 10 जीबी रैम और 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग।

Vivo Nex Dual Screen Launched
Vivo Nex Dual Screen Launched

Vivo Nex Dual Screen कीमत

कीमत पर गौर करें तो वीवो नेक्स ड्यूल स्क्रीन को 4,998 चीनी युआन (करीब 52,300 रुपये) में लॉन्च किया गया है। चीनी बाजार में इसका सिर्फ एक ही वेरिएंट पेश किया गया है जो 10 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इसकी जानकारी कंपनी के आधिकारिक वीबो अकाउंट पर दी गई है। फोन को आइस फील्ड ब्लू और स्टार पर्पल रंग में लॉन्च किया गया है। फिलहाल, भारत में इस फोन के लॉन्च किए जाने की कोई खबर नहीं मिली है।

Vivo Nex Dual Screen के स्पेसिफिकेशन

वीवो नेक्स ड्यूल स्क्रीन 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) 19.5:9 एमोलेड पैनल है। वहीं, पीछे की तरफ 5.49 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) 16:9 एमोलेड पैनल दिया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 10 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। ड्यूल सिम वीवो नेक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनटच ओएस4.5 पर चलता है। इसमें दो डिस्प्ले हैं।

Vivo Nex Dual Screen
Vivo Nex Dual Screen

कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo Nex Dual Screen में पिछले हिस्से पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन और एफ/1.79 अपर्चर से लैस है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का नाइट विज़न सेंसर (एफ/1.8) है। तीसरा TOF 3D स्टीरियो कैमरा सेंसर है। फ्रंट पैनल पर कोई सेंसर नहीं दिया गया है। इस वजह से फेस अनलॉक भी पीछे की तरफ दिए गए कैमरे के ज़रिए काम करता है। आगे की तरफ से फोन को अनलॉक करने के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बैटरी 3,500 एमएएच की है और यह 22.5 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Vivo Nex Dual Screen के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इसका हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157.19x75.3x8.09 मिलीमीटर है और वज़न 199.2 ग्राम है।

Web Title: Vivo Nex Dual Screen Launched with Dual AMOLED Displays, three Cameras

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे