Twitter पर आ रहा है Hide Reply का फीचर, यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 2, 2019 10:50 AM2019-03-02T10:50:35+5:302019-03-02T14:08:52+5:30

ट्विटर पर शेयर किए गए स्क्रीन शॉट में साफ नजर आ रहा है कि इस नए अपडेट के बाद यूजर्स को कॉमेंट बॉक्स में किए गए रिप्लाई को छिपाने का विकल्प मिलेगा। इसी के साथ ही यूजर्स चाहें तो हाइड रिप्लाई को अनहाइड भी कर सकते हैं। याद हो कि फेसबुक पर भी ऐसा फीचर मौजूद है जिसमें यूजर्स को कॉमेंट्स को हाइड करने का विकल्प मिलता है।

Twitter working on New Hide Reply Feature to your tweets | Twitter पर आ रहा है Hide Reply का फीचर, यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा

Twitter working on New Hide Reply Feature

HighlightsTwiiter जल्द ही Hide Reply फीचर को लाने वाली हैट्विटर फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा हैयूजर्स के पास यह ऑप्शन होगा कि वह अपने किसी पोस्ट पर रिप्लाई को हाइड करना चाहते हैं या नहीं

माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter अपने यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर लाने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर को Hide Reply नाम दिया गया है। जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है इस फीचर की मदद से यूजर्स के पास यह ऑप्शन होगा कि वह अपने किसी पोस्ट पर रिप्लाई को हाइड करना चाहते हैं या नहीं। ट्विटर फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।

वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक मिशेल यास्मीन हक ने ट्वीट किया, 'ट्विटर पर मनोरंजक बातचीत शुरू करने वाले लोग हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, और हम उन्हें उनके द्वारा शुरू की गई बातचीत को स्वस्थ बातचीत बनाए रखने के लिए सशक्त करना चाहते हैं।'


हाइड को अनहाइट करने का भी मिलेगा विकल्प

Twitter पर शेयर किए गए स्क्रीन शॉट में साफ नजर आ रहा है कि इस नए अपडेट के बाद यूजर्स को कॉमेंट बॉक्स में किए गए रिप्लाई को छिपाने का विकल्प मिलेगा। इसी के साथ ही यूजर्स चाहें तो हाइड रिप्लाई को अनहाइड भी कर सकते हैं। याद हो कि फेसबुक पर भी ऐसा फीचर मौजूद है जिसमें यूजर्स को कॉमेंट्स को हाइड करने का विकल्प मिलता है।

हक ने कहा, 'इस फीचर से, कोई बातचीत शुरू करने वाले व्यक्ति के पास अपने ट्वीट पर आए रिप्लाई को हाइड करने की सुविधा होगी। ये हाइड किए गए रिप्लाई मीनू ऑप्शन से देखे जा सकेंगे।' उन्होंने कहा, 'आगामी कुछ महीनों में, हम इसका सार्वजनिक परीक्षण करने की योजना बन रहे हैं।'


एडिट ट्विट का भी मिलेगा ऑप्शन

कुछ समय पहले कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी ने कहा था कि Twitter 'एडिट' फीचर को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिससे यूजर को ट्वीट करने के पांच से 30 सेकंड के अंदर उसे एडिट करने की भी सुविधा मिलेगी।

English summary :
Twitter latest feature, Hide Tweet all you need to know: Twitter is preparing to bring a great feature for its users, named Hide Tweet. As the name implies, with the help of this feature, users will have the option to hyde the reply to any of their posts. Twitter is currently testing this feature.


Web Title: Twitter working on New Hide Reply Feature to your tweets

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे