ट्विटर ब्लू भारत में लॉन्च, मोबाइल के लिए हर महीने 900 और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये देने होंगे

By विनीत कुमार | Published: February 9, 2023 12:21 PM2023-02-09T12:21:14+5:302023-02-09T13:07:23+5:30

ट्विटर ने अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस ट्विटर ब्लू को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह मोबाइल और वेब दोनों ही वर्जन पर उपलब्ध है।

Twitter Blue Launches in India, know cost for Mobile and Web version | ट्विटर ब्लू भारत में लॉन्च, मोबाइल के लिए हर महीने 900 और वेब वर्जन के लिए 650 रुपये देने होंगे

ट्विटर ब्लू भारत में लॉन्च (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: ट्विटर ने भारत में यूजर्स के लिए अपनी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन सर्विस ट्विटर ब्लू शुरू कर दी है। इस सब्सक्रिप्शन की बदौलत यूजर्स के प्रोफाइल नाम के आगे नीला चेकमार्क आता है और उन्हें ट्विटर द्वारा शुरू की गई नई सुविधाओं भी अन्य यूजर्स के मुकाबले जल्द मिलती हैं।

ट्विटर ब्लू को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस पर उपलब्ध कराया गया है। ट्विटर की वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले भी इसे खरीद सकते हैं। भारत में iOS और Android यूजर्स के लिए मासिक सदस्यता शुल्क 900 रुपये है जबकि वेब के लिए शुल्क कम 650 रुपये प्रति माह रखा गया है।

यूजर्स 6,800 रुपये के वार्षिक शुल्क पर भी इस प्रीमियम सेवा की सदस्यता ले सकते हैं। इसकी कीमत लगभग 566 रुपये प्रति माह होगी। हालाँकि, यह योजना केवल वेब पर उपलब्ध है।

अमेरिका में, ट्विटर ब्लू को एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर 11 डॉलर प्रति माह और वेब पर 8 डॉलर प्रतिमाह पर सब्सक्राइब किया जा सकता है। साथ ही वार्षिक सब्सिक्रिप्शन 84 डॉलर पर लिया जा सकता है।

कंपनी द्वारा अपनी ट्विटर ब्लू सेवा शुरू करने से पहले प्रसिद्ध हस्तियों, राजनेताओं, पत्रकारों और सार्वजनिक हस्तियों के प्रामाणिक खातों को ब्लू टिक दिया गया था। अब हालांकि ये चेकमार्क कोई भी सदस्यता शुल्क का भुगतान कर खरीद सकता है।

Web Title: Twitter Blue Launches in India, know cost for Mobile and Web version

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Twitterट्विटर