WhatsApp के ये अपकमिंग फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश, खुद ही डिलीट हो जाएंगे ऐसे मैसेज!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 7, 2019 10:52 AM2019-10-07T10:52:13+5:302019-10-07T11:29:45+5:30

WhatsApp Upcoming Features Update: वाट्सएप के ये अपकमिंग फीचर्स आपका चैटिंग एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल कर रख देंगे। जानें डिसअपियरिंग मैसेज, बूमरंग, हाइड म्यूट स्टेटस, फिंगर प्रिंट अनलॉक और डार्क मोड के बारे में...

These incoming features of WhatsApp will blow your mind, boomrang Disappearing messages Hide Mute Status | WhatsApp के ये अपकमिंग फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश, खुद ही डिलीट हो जाएंगे ऐसे मैसेज!

WhatsApp के ये अपकमिंग फीचर्स उड़ा देंगे आपके होश, खुद ही डिलीट हो जाएंगे ऐसे मैसेज!

Highlightsनए फीचर के जरिए एक तय सीमा के बाद आपका संदेश खुद ब खुद डिलीट हो जाएगा।इंस्टाग्राम की तरह वाट्सएप भी बूमरंग फीचर को पेश करने की तैयारी कर रहा है।

वाट्सएप अपने एंड्रॉयड और आईओएस ऐप्स में लगातार नए फीचर्स पेश करता है। नए फीचर्स लॉन्च करने से पहले उसे बैक-एंड और बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाता है। ऐसे ही कुछ फीचर्स के टेस्ट किए जा रहें जो आपका चैटिंग एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल कर रख देंगे। आइए हम आपको वाट्सएप के कुछ ऐसी ही अपकमिंग फीचर्स के बारे में बताते हैं...

डिसअपियरिंग मैसेज (Disappearing messages)

वाट्सएप का लेटेस्ट फीचर खुद से मैसेज डिलीट होने का है। इस फीचर के जरिए एक तय सीमा के बाद आपका संदेश खुद ब खुद डिलीट हो जाएगा। डिसअपरियंग मैसेज का यह फीचर ग्रुप चैट पर काम करेगा। इसकी अवधि 5 सेकेंट से एक घंटे के बीच होगी। स्नैपचैट और अन्य इनस्टेंट मेजेंसिंग प्लैटफॉर्म पर यह फीचर पहले से उपलब्ध है। 

बूमरंग (Boomerang)

इंस्टाग्राम की तरह वाट्सएप भी बूमरंग फीचर को पेश करने की तैयारी कर रहा है। इसके जरिए यूजर्स वाट्सएप में ही बूमरंग बना सकेंगे। यह ठीक उसी तरह काम करेगा जिस तरह वाट्सएप यूजर फिलहाल जीआईएफ बनाते हैं।

हाइड म्यूट स्टेटस (Hide Mute Status)

फिलहाल वाट्सएप में जिसका स्टेटस आप नहीं देखना चाहते उसे म्यूट करने की सुविधा है। लेकिन इससे एक कदम और आगे जाते हुए जल्द वाट्सएप इन म्यूट स्टेटस को हाइड करने की भी सुविधा देगा। यूजर्स मन बदलने पर इन अपडेट्स को 'शो' पर क्लिक कर फिर से देख सकेंगे।

फिंगर प्रिंट अनलॉक (Finger print Unlock)

फिंगर प्रिंट अनलॉक के जरिए वाट्सएप यूजर्स अपने ऐप को फिंगर प्रिंट के जरिए खोल सकेंगे। आई-फोन यूजर्स के पास ये सेवा पहले से उपलब्ध है।

डार्क मोड (Dark Mode)

डार्क मोड से यूजर्स वॉट्सऐप की वाइट कलर थीम को बदल सकेंगे। जल्द यह फीचर्स भी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

English summary :
WhatsApp constantly brings new features to its Android and iOS apps. Recently, whatsapp tested some great new features in back-end and beta versions before launching new features.


Web Title: These incoming features of WhatsApp will blow your mind, boomrang Disappearing messages Hide Mute Status

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे