Telecom company Reliance Jio: रिलायंस जियो ने किया धमाल, 5जी नेटवर्क और इंटरनेट सेवा पर फोकस, 700 मेगा हर्ट्ज और 3500 मेगा हर्ट्ज वाले 99897 बीटीएस टावर लगाए, जानें फायदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 25, 2023 02:58 PM2023-03-25T14:58:30+5:302023-03-25T14:59:28+5:30

Telecom company Reliance Jio: दूरसंचार विभाग के नेशनल ईएमएफ पोर्टल पर जारी दैनिक स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने 700 मेगा हर्ट्ज और 3,500 मेगा हर्ट्ज वाले 99,897 बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) स्थापित किए हैं।

Telecom company Reliance Jio blast 5G network and internet service installed 99897 BTS towers 700 MHz and 3500 MHz know benefits bharti airtel 22219 | Telecom company Reliance Jio: रिलायंस जियो ने किया धमाल, 5जी नेटवर्क और इंटरनेट सेवा पर फोकस, 700 मेगा हर्ट्ज और 3500 मेगा हर्ट्ज वाले 99897 बीटीएस टावर लगाए, जानें फायदा

जियो के पास तीन सेल इकाइयां हैं जबकि एयरटेल के पास दो सेल इकाइयां हैं।

Highlightsदेश भर में करीब एक लाख दूरसंचार टावर लगाए हैं।मौजूद कंपनी भारती एयरटेल ने कुल 22,219 बीटीएस स्थापित किए हैं। जियो के पास तीन सेल इकाइयां हैं जबकि एयरटेल के पास दो सेल इकाइयां हैं।

Telecom company Reliance Jio: देश की अग्रणी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने अत्यधिक तीव्र गति वाली इंटरनेट सेवा देने के लिए सबसे तेज और व्यापक 5जी दूरसंचार नेटवर्क खड़ा करने के मकसद से देश भर में करीब एक लाख दूरसंचार टावर लगाए हैं।

दूरसंचार विभाग के हालिया आंकड़ों के अनुसार, दूरसंचार टावर लगाने के मामले में जियो दूसरे स्थान पर मौजूद कंपनी से लगभग पांच गुना आगे है। दूरसंचार विभाग के नेशनल ईएमएफ पोर्टल पर जारी दैनिक स्थिति रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने 700 मेगा हर्ट्ज और 3,500 मेगा हर्ट्ज वाले 99,897 बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) स्थापित किए हैं।

वहीं दूसरे स्थान पर मौजूद कंपनी भारती एयरटेल ने कुल 22,219 बीटीएस स्थापित किए हैं। बृहस्पतिवार को मौजूद स्थिति के अनुसार, प्रत्येक आधार स्टेशन के लिए जियो के पास तीन सेल इकाइयां हैं जबकि एयरटेल के पास दो सेल इकाइयां हैं।

ज्यादा टावर और सेल इकाइयां होने से इंटरनेट की रफ्तार अधिक रहती है। ऊकला की गत 28 फरवरी को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, जियो के इंटरनेट की सर्वाधिक गति 506 मेगाबाइट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) आंकी गई जबकि एयरटेल 268 एमबीपीएस की अधिकतम गति के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 34 और शहरों में अपना ट्रू 5जी नेटवर्क शुरू किया है। इसके साथ जियो का 5जी नेटवर्क 365 शहरों में पहुंच गया है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि जियो ट्रू 5जी से नए जुड़ने वाले शहरों की सूची में आंध्र प्रदेश के अमलापुरम, धर्मावरम, कवाली, तनुकु, तुनी, विनुकोंडा, हरियाणा के भिवानी, जींद, कैथल, रेवाड़ी, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, कांगड़ा, जम्मू और कश्मीर के बारामूला, कठुआ, कटरा, सोपोर, कर्नाटक के हावेरी, कारवार, रानीबेन्नूर, केरल का अत्तिंगल और मेघालय का तुरा शामिल है।

जियो प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम 34 अतिरिक्त शहरों में जियो ट्रू 5जी सेवाओं को शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं। इसके साथ कुल 365 शहरों में जियो की 5जी सेवाएं पहुंच गई हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘जियो के इंजीनियर हर भारतीय तक ट्रू-5जी पहुंचाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।

दिसंबर 2023 के अंत तक देश के हर शहर, हर तालुका में जियो अपनी ट्रू 5जी सेवाएं शुरू कर देगी। डिजिटलीकरण के हमारे प्रयासों का समर्थन करने के लिए हम राज्य सरकारों और प्रशासकों के आभारी हैं।” इन शहरों में जियो उपयोगकर्ताओं को ‘जियो वेलकम ऑफर’ के तहत आमंत्रित किया जाएगा और जियो ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक जीबीपीएस+ स्पीड और अनलिमिटेड डेटा (इंटरनेट) मिलेगा।

Web Title: Telecom company Reliance Jio blast 5G network and internet service installed 99897 BTS towers 700 MHz and 3500 MHz know benefits bharti airtel 22219

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे