WhatsApp लाया नया फीचर, अब बिना मर्जी से कोई नहीं कर पाएगा ग्रुप में ऐड

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 4, 2019 07:55 AM2019-04-04T07:55:39+5:302019-04-04T07:55:39+5:30

WhatsApp ने अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जिसमें यूजर को किसी भी ग्रुप में जोड़ने से पहले उसकी परमिशन लेनी होगी। इसके लिए ग्रुप्स के लिए इनवाइट सिस्टम लेकर आया है, जिसमें यूजर को ग्रुप में जॉयन करने का ऑप्शन मिलता है।

tech update whatsapp features group chat  messenger privacy updates | WhatsApp लाया नया फीचर, अब बिना मर्जी से कोई नहीं कर पाएगा ग्रुप में ऐड

whatsapp features group chat

पॉपुलर मैसेजिंग सर्विस WhatsApp ने अपने ऐप में एक नया फीचर शामिल किया है। इस फीचर की मदद से कोई भी आपको आपकी मर्जी के बिना व्हाट्सऐप ग्रुप में ऐड नहीं कर पाएगा। व्हाट्सऐप का यह नया फीचर प्राइवेसी सेटिंग में लाया जा रहा है। WhatsApp ने बुधवार को इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि वह एक नई प्राइवेसी फीचर ला रहा है।

इस फीचर से यूजर्स को यह फायदा होगा कि वो अपनी मर्जी के हिसाब से ग्रुप में ऐड हो सकेंगे। व्हाट्सऐप के नए फीचर से यूजर्स को उनकी मर्जी के बिना ग्रुप में जोड़ दिए जाने वाली परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

whatsapp

WhatsApp ने अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जिसमें यूजर को किसी भी ग्रुप में जोड़ने से पहले उसकी परमिशन लेनी होगी। इसके लिए ग्रुप्स के लिए इनवाइट सिस्टम लेकर आया है, जिसमें यूजर को ग्रुप में जॉयन करने का ऑप्शन मिलता है।

व्हाट्सऐप का यह नया फीचर 'Privacy' सेक्शन का हिस्सा होगा। WhatsApp यूजर Settings > Account > Privacy > Groups में जाकर इस फीचर की जांच कर सकते हैं। ग्रुप ऑप्शन में जाने के बाद आपको यहां तीन ऑप्शन मिलेंगे Everyone, My contact, Nobody.इन तीन ऑप्शन में आप अपने सुविधा के अनुसार प्राइवेसी को सेलेक्ट कर सकते हैं। वहीं, व्हाट्सऐप यूजर को किसी ग्रुप का हिस्सा बनाने के लिए आपको इनविटेशन भेजना होगा। यहां यूजर रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट या डिक्लाइन कर सकता है।

whatsapp features group chat
whatsapp features group chat

72 घंटो में एक्सपायर हो जाएगा ग्रुप का इनवाइट

इस फीचर की खास बात ये हैं कि आपको कोई अगर किसी ग्रुप में ऐड करता है तो आपको उसका नोटिफिकेशन आएगा। बता दें कि यूज़र को इस इनविटेशन पर 72 घंटों पर फैसला करना होगा। अगर इनवाइट एक्सपायर हो जाता है तो ऐसे में किसी ग्रुप का हिस्सा बनने के लिए यूजर को एडमिन द्वारा फिर से इनविटेशन का इंतज़ार करना होगा। हालांकि, यूज़र ग्रुप लिंक इनवाइट के जरिए व्हाट्सऐप ग्रुप का हिस्सा अब भी बन सकता है।

Web Title: tech update whatsapp features group chat  messenger privacy updates

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे