गूगल फॉर इंडिया: सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा- सभी भारतीयों को सस्ते में और उन्हीं की भाषा में सूचना पहुंचाएगा गूगल

By रजनीश | Published: July 14, 2020 11:57 AM2020-07-14T11:57:19+5:302020-07-14T11:57:19+5:30

दिग्गज सर्च इंजन कंपनी गूगल का सबसे खास कार्यक्रम गूगल फॉर इंडिया (Google for India) का छठवां एडिशन 13 जुलाई को संपन्न हुआ। कोरोना संक्रमण के कारण इस कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल ही किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मौजूद रहे।

Sundar Pichai Says Google Will Provide Information In Cheap And Same Language To Every Indian | गूगल फॉर इंडिया: सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा- सभी भारतीयों को सस्ते में और उन्हीं की भाषा में सूचना पहुंचाएगा गूगल

सुंदर पिचई (फाइल फोटो)

Highlightsगूगल का कहना है कि हमारी कोशिश है कि कंपनी, बिजनेस में नकदी की बजाय गूगल पे के माध्यम से पूरा लेनदेन डिजिटल हो।डिजिटल लेनदेन को सुरक्षित  करने के उपायों पर काम हो रहा है।

गूगल फॉर इंडिया के छठें संस्करण कार्यक्रम के तहत संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद और मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ गूगल सीईओ सुंदर पिचाई ने डिजिटल इंडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर बात की। पिचाई ने कहा कि हर भारतीय तक उनकी ही भाषा में सस्ती सूचनाएं सुलभ करवाएंगे।

गूगल भारत की जरूरत के मुताबिक नए उत्पाद और सेवाओं का निर्माण करने और कारोबारियों को डिजिटल बदलाव के लिए सशक्त करना, स्वास्थ्य, शिक्षा व कृषि जैसे क्षेत्रों में सामाजिक भलाई के लिए कृत्रिम मेधा और प्रौद्योगिकी लाभ पहुंचाना मकसद है।

युवाओं को रोजगार
गूगल अधिकारियों ने बताया कि सितंबर 2019 से अब तक दो मिलियन युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है। नौकरी चाहने वाले और नियोक्ता की दूरियों को कम करने पर काम जारी है। 

गूगल पे के जरिए लेनदेन
गूगल का कहना है कि हमारी कोशिश है कि कंपनी, बिजनेस में नकदी की बजाय गूगल पे के माध्यम से पूरा लेनदेन डिजिटल हो। डिजिटल लेनदेन को सुरक्षित  करने के उपायों पर काम हो रहा है। प्रसार भारती के साथ मिलकर बिजनेस को डिजिटल ले जाने वाले सफल बिजनेस की कहानी लर्निंग सिरीज में शामिल की जाएगी।

पिचाई का कहना है कि कोविड-19 के चलते दुनिया समेत भारतीय शिक्षा में बदलाव आया है। घर बैठे छात्रों को ऑनलाइन क्लासरूम से जोड़ने के लिए शिक्षकों की ट्रेनिंग जरूरी है। इसी के तहत सीबीएसई, स्किल एजुकेशन और ट्रेनिंग में गूगल इंडिया पार्टनर बना है। देशभर के 22 हजार स्कूलों में ऑनलाइन लर्निंग पर काम हो रहा है। कैवल्य एजुकेशन फाउंडेशन को एक मिलियन की रकम दी जाएगी। इसमें सात लाख शिक्षकों को वर्चुअल ट्रेनिंग होगी।

Web Title: Sundar Pichai Says Google Will Provide Information In Cheap And Same Language To Every Indian

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे