Samsung Galaxy S10, S10+ और S10e से आज उठेगा पर्दा, ये हो सकते हैं कीमत और फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 20, 2019 10:51 AM2019-02-20T10:51:01+5:302019-02-20T11:14:32+5:30

Samsung का यह ग्लोबल लॉन्च इवेंट लंदन और सैनफ्रैंसिस्को में एक साथ शाम 7 बजे से शुरू होगा। कंपनी का यह इवेंट लाइव भी देख सकते हैं। भारत में गैलेक्सी एस10 सीरीज के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को आज रात 12:30 बजे (21 फरवरी) से देखा जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज के इन फोन्स की प्री-बुकिंग आज रात ही शुरू हो जाएगी।

Samsung Galaxy S10, S10 plus S10e launch today, know about features, price, specification, images | Samsung Galaxy S10, S10+ और S10e से आज उठेगा पर्दा, ये हो सकते हैं कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy S10, S10 plus S10e launch today

Highlightsगैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में तीन स्मार्टफोन Galaxy S10+, S10 और S10e लॉन्च होंगेसैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज के इन फोन्स की प्री-बुकिंग आज रात ही शुरू हो जाएगीगैलेक्सी एस10 सीरीज के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को आज रात 12:30 बजे (21 फरवरी) से देखा जा सकता है

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग आज अपने Galaxy S10 सीरीज से पर्दा उठाने वाली है। सैन फ्रैंसिस्को में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान इसमें तीन स्मार्टफोन Galaxy S10+, Galaxy S10 और Galaxy S10e को लॉन्च किया जाएगा। Samsung का यह ग्लोबल लॉन्च इवेंट लंदन और सैनफ्रैंसिस्को में एक साथ शाम 7 बजे से शुरू होगा। कंपनी का यह इवेंट लाइव भी देख सकते हैं। भारत में गैलेक्सी एस10 सीरीज के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग को आज रात 12:30 बजे (21 फरवरी) से देखा जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज के इन फोन्स की प्री-बुकिंग आज रात ही शुरू हो जाएगी।

अगर आप सैमसंग के इस इवेंट को लाइव देखना चाहते हैं तो सैमसंग के फेसबुक और ट्विटर पेज के अलावा यूट्यूब पर भी देख सकते हैं। लॉन्चिंग से पहले ही फोन से जुड़ी कई जानकारियां सामने आ चुकी है। इन लीक्स में तीनों फोन के फीचर्स सामने आ चुके हैं जो कि अनुमानित है। तो आइए जानते हैं इन फोन्स से जुड़ी अभी तक आई खबरें..


Samsung Galaxy S10 सीरीज के अनुमानित फीचर्स

अभी तक आई खबरों के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एस10 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी/ 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी/ 512 जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है। वहीं, गैलेक्सी एस10 प्लस की अगर बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मौजूद होगा। जबकि इसके रैम के विकल्प में 6जीबी/ 8जीबी/ 12जीबी रैम दी जा सकती है। साथ ही स्टोरेज के मामले में 128 जीबी/ 512 जीबी और 1टीबी के स्टोरेज वेरिएंट पेश हो सकते हैं। गैलेक्सी एस10 सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Galaxy S10e होगा। गैलेक्सी एस10ई में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मौजूद होगा।

Samsung Galaxy S10, S10 plus S10e
Samsung Galaxy S10, S10 plus S10e

फोन को पावर देने के लिए गैलेक्सी एस10 में 3400 mAh, गैलेक्सी एस10+ में 4100 mAh और गैलेक्सी एस10ई में 3100 mAh की बैटरी दी जा सकती है।

फोटोग्राफी की अगर बात करें तो Galaxy S10 के बारे में कहा जा रहा है कि यह 10 मेगापिक्सल के ड्यूल फ्रंट शूटर लेंस के साथ आएगा जो 4K वीडियो भी सपोर्ट करेगा। वहीं, गैलेक्सी एस10+ में कंपनी 12 मेगापिक्सल+16 मेगापिक्सल+12 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। बात अगर इस सीरीज के सबसे सस्ते फोन गेलेक्सी एस10ई की करें तो यह 12 मेगापिक्सल + 16 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। गैलेक्सी एस10ई में सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

Samsung Galaxy S10
Samsung Galaxy S10

Galaxy S10 सीरीज की ये हो सकती है कीमतें

कीमत की अगर बात करें तो गैलेक्सी एस10 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत 60,000 रुपये से शुरू होकर करीब 1,23,000 रुपये तक हो सकती है। कुछ दिन पहले आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सैमसंग अपने गैलेक्सी एस10+स्मार्टफोन को भारत में 1,23,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। एस10+ इस सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। वहीं गैलेक्सी एस10 की शुरुआती कीमत 75,000 रुपये और गैलेक्सी एस10ई की शुरुआती कीमत 60,000 रुपये हो सकती है।

English summary :
South Korean company Samsung is going to launch its Galaxy S10 series today. During the Galaxy Unpacked event in San Francisco, Samsung will launch three smartphones, Galaxy S10 +, Galaxy S10 and Galaxy S10e. The launch of Samsung's global launch event will begin at 7 pm in London and San Francisco simultaneously. The company's event can also be seen live.


Web Title: Samsung Galaxy S10, S10 plus S10e launch today, know about features, price, specification, images

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे