Samsung Galaxy M30 के स्पेसिफिकेशंस आए सामने, इन फीचर्स के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 9, 2019 12:47 PM2019-02-09T12:47:34+5:302019-02-09T12:47:34+5:30

सैमसंग M सीरीज का अब तीसरा स्मार्टफोन Samsung Galaxy M30 सामने आया है। गैलेक्सी एम30 के लॉन्चिंग से पहले ही फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन ट्विटर पर लीक हो चुके हैं। लीक से मिली जानकारी के मुताबिक फोन का डिजाइन बाकी गैलेक्सी एम फोन्स से मिलता-जुलता ही होगा।

Samsung Galaxy M30 Specifications, Features and other details revealed | Samsung Galaxy M30 के स्पेसिफिकेशंस आए सामने, इन फीचर्स के साथ जल्द हो सकता है लॉन्च

Samsung Galaxy M30 Specifications

HighlightsGalaxy M30 के स्पेसिफिकेशन ट्विटर पर सार्वजनिक किए हैंSamsung Galaxy M30 ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आएगाएक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम होंगे सैमसंग गैलेक्सी एम30

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपने Galaxy M सीरीज से पर्दा उठाया था। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन्ससैमसंग गैलेक्सी एम10 और सैमसंग गैलेक्सी एम20 को लॉन्च किया है। अब इस सीरीज में तीसरा फोन सामने आया है जो Samsung Galaxy M30 नाम से आने वाला है। अब Samsung Galaxy M30 के बारे में जानकारी सामने आई है। फोन के कई स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुकी है। 

गैलेक्सी एम30 के लॉन्चिंग से पहले ही फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन ट्विटर पर लीक हो चुके हैं। लीक से मिली जानकारी के मुताबिक फोन का डिजाइन बाकी गैलेक्सी एम फोन्स से मिलता-जुलता ही होगा। दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ आएगा। सैमसंग गैलेक्सी एम20 की तरह Samsung Galaxy M30 में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी। नए सैमसंग फोन ग्रेडिएंट फिनिश से भी लैस होगा।

Samsung galaxy M30
Samsung galaxy M30

एक ट्विटर यूजर्स द्वारा  दावा किया गया है कि इस स्मार्टफोन में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2220 पिक्सल) डिस्प्ले दिया होगा। साथ ही फोन में एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए जाएंगे। गौर करने वाली बात है कि इसी चिपसेट को गैलेक्सी एम20 का भी हिस्सा बनाया गया है।

कैमरे की बात करें तो Samsung अपने गैलेक्सी एम30 स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप देगी। इसमें एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा और इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए Galaxy M30 में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेंसर होगा।

Samsung Galaxy M
Samsung Galaxy M

वहीं, डिजाइन की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी एम30 ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आएगा। इसके ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट होंगे। इस ट्वीट में 159x75.1x8.4 मिलीमीटर डाइमेंशन और 175 ग्राम वजन का भी जिक्र है।

हालांकि अभी ने Samsung ने आधिकारिक तौर पर सैमसंग गैलेक्सी एम30 के बारे में जानकारी नहीं दी है। इस स्मार्टफोन की बीते साल गीकबेंच साइट पर SM-M305F मॉडल पर लिस्ट किया गया था। इसे भारत में Galaxy M10 और Galaxy M20 मॉडल के साथ ही पेश किए जाने की उम्मीद थी।

Web Title: Samsung Galaxy M30 Specifications, Features and other details revealed

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे