5 कैमरा वाला Samsung Galaxy A9 हुआ लॉन्च, अगले महीने से बिक्री होगी शुरू

By गुलनीत कौर | Published: October 12, 2018 03:53 PM2018-10-12T15:53:43+5:302018-10-12T15:53:43+5:30

यह एक डुअल सिम फोन है जो कि एंड्रॉइड 8.0 ओरियो वर्जन से लैस है

Samsung Galaxy A9 Launched: know its features, specification, images and price in hindi | 5 कैमरा वाला Samsung Galaxy A9 हुआ लॉन्च, अगले महीने से बिक्री होगी शुरू

Samsung Galaxy A9

फोन निर्माता कंपनी सैमसंग द्वारा अपना एक और धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने गुरुवार को आयोजित एक इवेंट के दौरान Samsung Galaxy A9 को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया है। यह कंपनी का अब तक का सबसे हटकर स्मार्टफोन बताया जा रहा है।

फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसका 'रियर क्वाड कैमरा' जो दुनिया में पहली बार किसी फोन में आया है। रियर क्वाड कैमरा से मतलब है कि फोन में 4 रियर कैमरा मौजूद हैं। यानी पीछे की ओर एक या दो नहीं, कुल 4 कैमरा लगे होंगे। इसके अलावा एक फ्रंट कैमरा भी है। इस हिसाब से सैमसंग के गैलेक्सी ए9 में कुल 5 कैमरा हैं।

आइए विस्तार से जानते हैं Samsung Galaxy A9 की स्पेसिफिकेशन:

- फोन 6.3 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आया है
- यह एक डुअल सिम फोन है जो कि एंड्रॉइड 8.0 ओरियो वर्जन से लैस है
- फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC प्रोसेसर है
- इसे 6GB और 8GB रैम के दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है
- 6GB रैम वाले वैरिएंट के साथ 128GB का इनबिल्ट स्टोरेज दिया जाएगा
- और 8GB रैम में कंपनी 512GB तक का इनबिल्ट स्टोरेज दे रही है
- बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के लिए यह फोन रियर क्वाड कैमरा से लैस है
- रियर में जो कैमरा हैं वे इस प्रकार हैं: 24एमपी का प्राइमरी कैमरा, 10एमपी टेलीफोटो कैमरा, 8एमपी अल्ट्रावाइड कैमरा और 5एमपी का डेप्थ कैमरा है
- इसके अलावा यह फोन 24एमपी के फ्रंट कैमरा के साथ आया है
- फोन में  3800mAH की बैटरी दी गई है

ये भी पढ़ें: Flipkart Big Billion Days: इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है धमाकेदार डील्स, 8000 रु तक की भारी छूट

Samsung Galaxy A9 की कीमत:

फोन की कीमत की बात करें तो यह 51,300 रूपये से शुरू है। फोन के दोनों वैरिएंट की कीमत भी अलग-अलग होगी। इवेंट में की गयी घोषणा के अनुसार यह फोन नवंबर से इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध होगा। बहरहाल भारत में यह फोन कब लॉन्च होगा, किस कीमत पर आएगा और कब से उपलब्ध कराया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी है। 

Web Title: Samsung Galaxy A9 Launched: know its features, specification, images and price in hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे