रिलायंस जियो फाइबर हुआ लॉन्च, जानिए इसकी खास बातें

By ज्ञानेश चौहान | Published: September 6, 2019 01:35 PM2019-09-06T13:35:34+5:302019-09-07T13:09:33+5:30

कंपनी ने कहा कि जो लोग वार्षिक उपयोक्ता सदस्यता लेंगे उन्हें मुफ्त सेटटॉप बॉक्स दिया जाएगा। जियोफाइबर के ‘गोल्ड’ और उसके ऊपर के प्लान के साथ एक टीवी भी दिया जाएगा। ये प्लान 1,299 रुपये मासिक से शुरू होंगे।

reliance launched giga fiber broadband plans know about the price and plans | रिलायंस जियो फाइबर हुआ लॉन्च, जानिए इसकी खास बातें

रिलायंस जियो फाइबर हुआ लॉन्च, जानिए इसकी खास बातें

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड सेवा ‘Jio Fiber’ गुरुवार (5 सितंबर) से शुरू कर दी है। कंपनी ने 699 रुपये मासिक किराये पर न्यूनतम 100 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड देने की पेशकश की है। यहां हम आपको बता रहे हैं जियो फाइबर से जुड़ी कुछ खास बातें...

- जियोफाइबर पर एक जीबीपीएस की इंटरनेट स्पीड वाला प्लान 8,499 रुपये प्रति माह में उपलब्ध होगा। कंपनी ने बयान में कहा कि ब्रॉडबैंड सेवा के तहत देशभर में उसके ग्राहकों को अनलिमिटेड इंटरनेट, फ्री वायस कॉल के साथ टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग करने की सुविधा भी मिलेगी।

- कंपनी ने कहा कि जो लोग वार्षिक उपयोक्ता सदस्यता लेंगे उन्हें मुफ्त सेटटॉप बॉक्स दिया जाएगा। इसके लिए ग्राहकों को वार्षिक प्लान खरीदना होगा। जियोफाइबर के ‘गोल्ड’ और उसके ऊपर के प्लान के साथ एक टीवी भी दिया जाएगा। ये प्लान 1,299 रुपये मासिक से शुरू होंगे।

- जियो गीगा फाइबर में ग्राहकों को 1 जीबीपीएस तक अल्ट्रा-हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड, मुफ्त घरेलू वॉयस कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग और इंटरनेशनल कॉलिंग, टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग, एंटरटेनमेंट ओटीटी एप्स मिलेंगी। इसके अलावा बच्चों को ध्यान में रखते हुए गेमिंग, होम नेटवर्किंग और डिवाइस सिक्योरिटी की सेवाएं भी मिलेंगी। वहीं वर्चुअल रियलिटी का अनुभव और प्रीमियम कंटेंट प्लेटफॉर्म की सेवाएं भी मिलेगी।

 Jio GigaFiber के लिए रजिस्ट्रेशन करने के आसान स्टेप्स...

- अगर आप Jio GigaFiber की सर्विस इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जियो की ऑफिशियल वेबसाइट jio.com पर जाना होगा या gigafiber.jio.com/registration पर जाएं।

- वेबसाइट पर जाने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप अपने घर पर जियो गीगाफाइबर का कनेक्शन चाहते या फिर ऑफिस में? इनमें से किसी एक को सेलेक्ट करने के बाद आपके एड्रेस के लिए पूछा जाएगा।

- एड्रेस देने के बाद आपकी पर्सनल डिटेल जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी जानी जाएगी। मोबाइल और ई-मेल आईडी देते वक्त ध्यान रखें कि आपकी ओर से दी गई जानकारी गलत न हो। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।

- ओटीपी एंटर करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और इसके बाद Jio की ओर से आपके पास एक ई-मेल और एक मैसेज आएगा। इसके बाद जियो के अधिकारी आपसे संपर्क करेंगे और फिर आपका जियो गीगाफाइबर का कनेक्शन एक्टिव किया जाएगा।

नोट: आपको बता दें कि फिलहाल जियो और जियो गीगाफाइबर के नाम से कई सारी वेबसाइट चल रही हैं जिनसे आपको बचकर रहने की जरूरत है।

Web Title: reliance launched giga fiber broadband plans know about the price and plans

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे