महंगे हुये Reliance Jio के प्लान, इतने रुपये का हो गया सबसे सस्ता प्लान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 22, 2019 05:34 PM2019-10-22T17:34:35+5:302019-10-22T17:34:35+5:30

IUC चार्ज की घोषणा करने के बाद ही कंपनी ने कई प्लान्स में बदलाव किये हैं। हाल ही में कंपनी ने 'ऑल इन वन' नाम से भी प्लान लॉन्च किया है।

reliance jio recharge costlier now starts with 98 rupees | महंगे हुये Reliance Jio के प्लान, इतने रुपये का हो गया सबसे सस्ता प्लान

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsजियो के 98 वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 35 रुपये का है और इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

रिलायंस जियो ने अपने सस्ते प्रीपेड पैक्स बंद कर दिये हैं। जियो ने ये फैसला IUC विवाद के बाद लिया है। इस फैसले के तहत जियो ने 2 सस्ते प्लान्स को बंद किया है। कंपनी के इस फैसले के बाद जियो के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 98 रुपये हो गयी है। बंद किये गये दोनों प्लान 19 रुपये औऱ 52 रुपये में उपलब्ध थे।

विशेषज्ञों का कहना है कि कंपनी ने ये कदम इसलिये उठाया जिससे कि उसे प्रति यूजर के हिसाब से आने रेवेन्यू पर घाटा न हो। 19 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 1 दिन की वैलिडिटी मिलती थी और 52 रुपये वाले प्लान 7 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था।

IUC चार्ज की घोषणा करने के बाद ही कंपनी ने कई प्लान्स में बदलाव किये हैं। IUC चार्ज उस कंपनी को देना पड़ता है जिसके नेटवर्क पर फोन किया जाता है। जैसे जियो से यदि एयरटेल के नंबर पर कॉल की गयी तो जियो, एयरटेल को IUC चार्ज देगा। यही IUC चार्ज जियो ने अपने ग्राहकों से वसूलना शुरू कर दिया है।

जियो के 98 वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही हर रोज 2 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान के जरिये यूजर्स जियो नंबर पर फ्री कॉल कर सकते हैं लेकिन दूसरे नेटवर्क जैसे एयरटेल, वोडाफोन पर कॉल करने लिये 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज देना होगा। इसके लिये टॉप-अप कराना होगा।

हालांकि जियो की प्रतिद्वंदी कंपनियां एयरटेल, वोडाफोन अभी सस्ते प्लान उपलब्ध करा रही हैं। एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 35 रुपये का है और इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। एयरटेल का एक और प्लान है जिसमें 23 रुपये में ही 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है लेकिन इसमें आउटगोइंग कॉल नहीं दी जा रही है। 

Web Title: reliance jio recharge costlier now starts with 98 rupees

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे