JioPhone 2 की प्री-बुकिंग 15 अगस्त से होगी शुरू, ये है तरीका

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 14, 2018 04:11 PM2018-08-14T16:11:28+5:302018-08-14T16:11:28+5:30

JioPhone 2 में यूजर्स को 3 बड़े पॉपुलर ऐप्स WhatsApp, Facebook और YouTube इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, ये ऐप्स 15 अगस्त से Jio Phone यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे।

Reliance Jio Phone 2 pre order booking starts from tomorrow | JioPhone 2 की प्री-बुकिंग 15 अगस्त से होगी शुरू, ये है तरीका

JioPhone 2 की प्री-बुकिंग 15 अगस्त से होगी शुरू, ये है तरीका

HighlightsJio Phone 2 को भारतीय मार्केट में 15 अगस्त से उपलब्ध कराया जाएगाJio Phone 2 का डिज़ाइन ब्लैकबेरी से काफी प्रेरित लगता हैJio Phone 2 की कीमत है 2,999 रुपये

नई दिल्ली, 14 अगस्त:मुकेश अंबानी की मालिकाना हक वाली कंपनी Reliance Industries की  41वें सालाना आम बैठक में Jio Phone 2 की घोषणा की गई थी। जियो फोन की बुकिंग 15 अगस्त से शुरू हो रही है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 2,999 रुपये रखी है। पुराने जियो फोन की तुलना में नए जियो फोन 2 में कई खास फीचर्स दिए गए हैं। नए जियो फोन में फिजिकल क्वैर्टी कीपैड है। JioPhone 2 में यूजर्स को 3 बड़े पॉपुलर ऐप्स WhatsApp, Facebook और YouTube इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, ये ऐप्स 15 अगस्त से Jio Phone यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे।

अगर आप भी इस शानदार फोन की बुकिंग कराना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप JioPhone2 की बुकिंग करा सकते हैं।

Jio phone 2 की इस तरह करें बुकिंग

अगर आप भी जियो फोन 2 की बुकिंग करना चाहते हैं तो आप Jio की ऑफिशियल वेबसाइट (www.jio.com) और MyJio ऐप की मदद से JioPhone 2 बुक करा सकते हैं। यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं..

1. सबसे पहले आपको वेबसाइट ओपन करनी होगी।
2. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन पेज ओपन करना होगा।
3. इसके बाद Get Now ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. इसके बाद इस पेज पर आपको अपना नाम, कॉन्टैक्ट नंबर, पता और दूसरी जानकारियां देनी होंगी।
5. यूजर को ऑनलाइन JioPhone2 का पूरा अमाउंट (पूरी राशि) ट्रांसफर करनी होगी।
 
ये सभी प्रक्रिया पूरी के बाद, आपको यह बताया जाएगा कि कब तक आपको यह फोन मिल जाएगा।

Jio Phone 2 के स्पेसिफिकेशन

जियो फोन 2 एक ड्यूल सिम (नैनो) स्मार्टफोन है। इसमें 2.4 इंच का क्यूवीजीए डिस्प्ले है। यह काई ओएस पर चलता है। इसमें 512 एमबी रैम है और इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है। जरूरत पड़ने पर यूजर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और एक वीजीए फ्रंट कैमरा है। बैटरी 2000 एमएएच की है। कनेक्टिविटी फीचर में वीओएलटीई, वीओवाईफाई, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ और एफएम रेडियो शामिल हैं। क्ववर्टी कीपैड के अलावा Jio Phone 2 में फोर वे नेविगेशन की है। इसमें जियो फोन की तरह वॉयस कमांड के लिए एक अलग बटन दिया गया है। बता दें कि जियो ने हाल ही में जियो फोन के लिए Google Assistant को पेश किया था। अब जियो फोन में यूजर यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सऐप का भी मजा ले पाएंगे।

Web Title: Reliance Jio Phone 2 pre order booking starts from tomorrow

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे