Reliance Jio Offer:अब डेटा की टेंशन छोड़ें, जियो दे रहा कॉम्बो और ऐड ऑन पैक में बेहतरीन ऑफर

By प्रिया कुमारी | Published: April 5, 2020 01:41 PM2020-04-05T13:41:14+5:302020-04-05T13:45:35+5:30

रिलायंस जियो द्वारा दिए जाने वाले 2जीबी फ्री अडिशनल डेटा ऑफर को 1 अप्रैल से बंद कर दिया है। यूजर को फिर ऐसे ही कुछ ऑफर की तलाश है। जियो के पास फिलहाल कई प्लान है। जिसे आप ऐड ऑन पैक के साथ क्लब कर सकते हैं।

Reliance Jio Offer dubble data benefit with new plans know details | Reliance Jio Offer:अब डेटा की टेंशन छोड़ें, जियो दे रहा कॉम्बो और ऐड ऑन पैक में बेहतरीन ऑफर

जियो दे रहा कॉम्बो और एन ऑन पैक में बेहतरीन ऑफर (Photo-social media)

Highlightsजियो द्वारा दिए जाने वाले 2जीबी फ्री अडिशनल डेटा ऑफर को 1 अप्रैल से बंद कर दिया है।रिलांयस जियो 4G डेटा वाउचर्स पर डबल डेटा बेनिफिट दे रहा है।

रिलायंस जियो द्वारा दिए जाने वाले 2जीबी फ्री अडिशनल डेटा ऑफर को 1 अप्रैल से बंद कर दिया है। जियो के पास फिलहाल तीन प्लान है जो आपको रोजाना 2 जीबी डेटा देता है। इसमें सबसे पहले आता है 249 रुपये वाला पैक इस पैक में खास बात ये है कि आप चार 4G डेटा ऐड ऑन पैक के साथ क्लब कर सकते हैं। साथ में आपको डबल डेटा और कॉलिंग का फायदा होगा। 

जियो डेली 2 जीबी डेटा वाले प्लान

249 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होती है जिसके साथ आपको 56जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको नंबर्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। डेली 100 फ्री एसएमएस ऑफर करने वाले इस प्लान में दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए आपको 1000 मिनट्स मिलते हैं। इसके अलावा इस प्लान की खास बात ये है कि ऐप्स की जियो फ्री सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। 

दूसरा प्लान  444 रुपये और 599 रुपये  का है जिसमें 56 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2जीबी के हिसाब से कुल 112 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान में आपको जियो के लिए फ्री कॉलींग नॉन जियो नंबर्स पर कॉल करने के लिए 2000 मिनट्स मिलते हैं। 

तीसरे प्लान में 599 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ रोज 2जीबी डेटा दिया जा रहा है। इसमे भी जीयो में फ्री कॉलींग और 100 मैसेज मिलेंगे साथ ही अदर के लिए 3000 मिनट मिलेंगे। 

रिलायंस जियो के 4G डेटा ऐड ऑन प्लान

लॉकडाउन के बाद घर से काम करने के कारण डेटा की खपत बढ़ गई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए रिलांयस जियो 4G डेटा वाउचर्स पर डबल डेटा बेनिफिट दे रहा है। 11 रुपये के प्लान में आपको 75 मिनट नॉन-जियो कॉलिंग मिनट्स के साथ 800MB डेटा मिलेगा। वहीं 21 रुपये वाले पैक में 4G डेटा वाउचर में आपको 200 मिनट नॉन-जियो कॉलिंग और 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। 

51 रुपये वाले डेटा ऐड-ऑन वाउचर्स में 6जीबी डेटा के साथ दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 500 मिनट्स मिलते हैं। सबसे महंगे 4G डेटा ऐड ऑन पैक की कीमत 101 रुपये है। इसमें 12जीबी डेटा और 1000 मिनट्स की नॉन जियो कॉलिंग दी जा रही है।

Web Title: Reliance Jio Offer dubble data benefit with new plans know details

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे