Jio Fiber: आज लांच होगा रिलायंस का जियो फाइबर, ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ फ्री सेट टॉप बॉक्स देगा जियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 5, 2019 08:03 AM2019-09-05T08:03:37+5:302019-09-05T08:03:37+5:30

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि जियोफाइबर के ग्राहकों को जीवनभर के लिए लैंडलाइन से मुफ्त वॉयस कॉल, 700 रुपये से शुरू होने वाले प्लान पर 100 मेगाबिट (एमबीपीएस) से एक गीगाबिट प्रति सेकेंड की ब्रॉडबैंड स्पीड और वार्षिक प्लान के लिए प्रतिबद्धता पर मुफ्त एचडी टीवी सेट देने की घोषणा की है।

Reliance Jio Fiber broadband launch today offer Free set top box other details | Jio Fiber: आज लांच होगा रिलायंस का जियो फाइबर, ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ फ्री सेट टॉप बॉक्स देगा जियो

Jio Fiber: आज लांच होगा रिलायंस का जियो फाइबर, ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ फ्री सेट टॉप बॉक्स देगा जियो

Highlightsविशेषज्ञों का कहना है कि जियोफाइबर से डीटीएच कंपनियों के कारोबार को चोट पहुंचेगी। सेट टॉप बॉक्स टीवी सेटों पर वीडियो कॉलिंग की सेवा भी उपलब्ध कराएगा। 

रिलायंस की बहुप्रतिक्षित ब्रॉडबेंड सर्विस जियो फाइबर आज यानी 5 सितंबर से शुरू होनी  जा रही है।

उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी आप्टिकल फाइबर आधारित जियोफाइबर ब्रॉडबैंड सेवा कॉम्बो सर्विस जैसे ब्रॉडबेंड इंटरनेटस फिक्सड लाइन टेलीफोन सर्विस और टीवी सेट-टॉप बॉक्स के साथ लॉन्च होगा।

रिलायंस जियो डायरेक्ट टु होम (डीटीएच) और केबल ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्रत्येक ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ सेट टॉप बॉक्स मुफ्त दे सकती है।

सूत्र ने कहा कि जियोफाइबर के ग्राहकों को प्रमुख मनोरंजक मोबाइल एप्स के जरिये फिल्मों और अन्य वीडियो सामग्री तक पहुंच मिलेगी। 

इनका शुल्क मासिक ब्रॉडबैंड कनेक्शन में ही शामिल होगा और उपभोक्ताओं को इसके लिए अलग शुल्क नहीं देना होगा। 

बताया जा रहा है कि सेट टॉप बॉक्स टीवी सेटों पर वीडियो कॉलिंग की सेवा भी उपलब्ध कराएगा। 

इस सेवा के लिए उपभोक्ता को सेट टॉप बॉक्स से कैमरा को जोड़ना होगा। 

विशेषज्ञों का कहना है कि जियोफाइबर से डीटीएच कंपनियों के कारोबार को चोट पहुंचेगी। 

इससे पहले भारती एयरटेल ने इसी सप्ताह अपने एक्सट्रीम मंच पर 3,999 रुपये में नया सेट टॉप बॉक्स देने की घोषणा की है। 

इस पर वीडियो स्ट्रीमिंग मोबाइल एप की सामग्री उपलब्ध होगी। हालांकि, कुछ प्रमुख ओवर द टॉप खिलाड़ियों मसलन नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और हॉटस्टार की सुविधा नहीं मिलेगी।

Web Title: Reliance Jio Fiber broadband launch today offer Free set top box other details

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे