रिलायंस जियो ने दिया अब प्रीपेड ग्राहकों को झटका, 1 दिसंबर से टैरिफ रेट में 20 फीसदी की वृद्धि, जानें नए रेट

By विनीत कुमार | Published: November 28, 2021 09:10 PM2021-11-28T21:10:47+5:302021-11-28T21:10:47+5:30

Reliance Jio ने प्रीपेड टैरिफ प्लान के रेट में वृद्धि की है। कंपनी ने कहा है कि नए बढ़े हुए रेट एक दिसंबर 2022 से लागू हो जाएंगे। जानिए जियो के नए टैरिफ रेट क्या होंगे।

Reliance Jio announces increase in prepaid rates by 20 percent, know new tariff rates | रिलायंस जियो ने दिया अब प्रीपेड ग्राहकों को झटका, 1 दिसंबर से टैरिफ रेट में 20 फीसदी की वृद्धि, जानें नए रेट

रिलायंस जियो ने दिया अब ग्राहकों को झटका (फाइल फोटो)

Highlightsजियो ने एक दिसंबर 2022 से प्रीपेड टैरिफ दरों में वृद्धि की घोषणा की है। जियो के प्रीपेड टैरिफ में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि, एयरटेल और वोडा-आइडिया भी कर चुके हैं ऐसा ऐलान।399 रुपये वाले प्लान की कीमत 479 रुपये होगी, Jio ने डेटा टॉप-अप की कीमतें भी बढ़ाई है

नई दिल्ली: वोडाफोन आइडिया (VIL) और भारती एयरटेल के बाद अह टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड (Jio) ने भी अपने प्रीपेड ग्राहकों को झटका दिया है। कंपनी ने दरअसल एक दिसंबर 2022 से प्रीपेड टैरिफ दरों में वृद्धि की घोषणा की है। 

Jio ने रविवार को ऐलान किया कि वह अपने प्रीपेड टैरिफ में 20 प्रतिशत तक की वृदधि करने जा रहा है। कंपनी ने नई अनलीमिटेड प्लान की योजनाएं भी लॉन्च की। 

Jio New tarrif rate: जियो का नया टैरिफ रेट

जियो के नए टैरिफ रेट के अनुसार मौजूदा 75 रुपये वाला प्लान अब एक दिसंबर से 91 रुपये का हो जाएगा। ऐसे में यह 20 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी है। ऐसे ही 129 रुपये की कीमत वाला प्लान अब एक दिसंबर से 155 रुपये का होगा।

इसके अलावा 399 रुपये वाले प्लान की कीमत 479 रुपये होगी। वहीं, 1299 रुपये वाले प्लान की कीमत नए साल से 1559 रुपये की होगी। वहीं, 2399 रुपये वाले प्लान की कीमत 1 दिसंबर से 2879 रुपये हो जाएगी।

Jio के डेटा टॉप-अप की कीमतें भी बढ़ी

Jio ने साथ ही बताया है कि डेटा टॉप-अप की कीमतें भी बढ़ाई गई है। ऐसे में अब 6 जीबी के लिए 61 रुपये लगेंगे जो पहले 51 रुपये था। ऐसे ही 12 जीबी के लिए 121 रुपये (पहले 101 रुपये) और 50 जीबी के लिए 301 रुपये (पहले 251 रुपये) खर्च करने पड़ेंगे।

बता दें कि सभी तीन दूरसंचार कंपनियों ने पिछले कुछ दिनों में ही टैरिफ रेट में वृद्धि की घोषणा की है। एयरटेल ने 22 नवंबर को घोषणा की थी कि प्रीपेड टैरिफ दरों में 26 नवंबर से 25 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी। वहीं, वोडा-आइडिया ने भी 25 नवंबर से दरों में 25 प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की थी।

Web Title: Reliance Jio announces increase in prepaid rates by 20 percent, know new tariff rates

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे