Redmi K20 सीरीज की अल्फा सेल आज होगी शुरू, लॉन्च से पहले बुक कर सकेंगे फोन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 12, 2019 10:51 AM2019-07-12T10:51:37+5:302019-07-12T10:51:37+5:30

'Alpha Sale' के तहत रेडमी के20 सीरीज के स्मार्टफोन को ग्राहक उनकी लॉन्चिंग से पहले ही प्री-बुक कर सकते हैं। ये सेल 12 जुलाई 2019 यानी आज दोपहर 12 बजे Flipkart और मी डॉट कॉम होगी जिसके तहत ग्राहक इस फोन को प्री-बुक कर सकते हैं।

Redmi K20, Redmi K20 Pro smartphone Alpha Sale start Today at 12PM via Mi.com, Flipkart in India: How to register for early access sale, Latest Technology News in Hindi | Redmi K20 सीरीज की अल्फा सेल आज होगी शुरू, लॉन्च से पहले बुक कर सकेंगे फोन

Redmi K20, Redmi K20 Pro smartphone Alpha Sale start Today

Highlightsरेडमी के20 सीरीज़ पहले ही चीनी मार्केट में हो चुके हैं लॉन्चरेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो 17 जुलाई को होंगे भारत में लॉन्चRedmi K20 Pro में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 जीबी रैम है

शाओमी के बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Redmi K20 और Redmi K20 Pro को भारत में 17 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। दोनों फोन्स को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बेचा जाएगा। लेकिन कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए एक अनोखे सेल का आयोजन किया है। इस सेल का नाम 'Alpha Sale' रखा है। यह सेल आज यानी 12 जुलाई को होने वाली है।

बता दें कि 'अल्फा सेल' के तहत रेडमी के20 सीरीज के स्मार्टफोन को ग्राहक उनकी लॉन्चिंग से पहले ही प्री-बुक कर सकते हैं। ये सेल 12 जुलाई 2019 यानी आज दोपहर 12 बजे Flipkart और मी डॉट कॉम होगी जिसके तहत ग्राहक इस फोन को प्री-बुक कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक Xiaomi की ओर से पहली बार इस तरह का सेल आयोजित किया जा रहा है।

17 जुलाई को Redmi K20, K20 Pro होगा लॉन्च

रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन 17 जुलाई को भारत में लॉन्च होंगे। हालांकि कंपनी इनकी लॉन्चिंग से पहले ग्राहकों को एक यूनिट अपने लिए रिजर्व करने का मौका दे रही है। यह सेल 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। ग्राहक इन फोन्स को फ्लिपकार्ट (Flipkart) और मी डॉट कॉम से बुक कर सकते हैं। इस सेल में फोन को प्री-बुक करने से इनका मिलना निश्चित हो जाएगा।

अगर किसी सिचुएशन में ग्राहक इस स्मार्टफोन को नहीं लेते हैं तो उनको प्रीबुक अमाउंट रिफंड कर दिया जाएगा। बता दें कि यह अमाउंट आपके Mi.com अकाउंट में रिफंड कर दिया जाएगा। जबकि फ्लिपकार्ट यूजर्स इस अमाउंट का इस्तेमाल फ्लिपकार्ट पर दूसरी खरीदारी में कर सकते हैं।


Redmi K20, K20 Pro की कीमत

शाओमी ने इस दोनों स्मार्टफोन पिछले महीने चीन में लॉन्च किया है। यहां रेडमी के20 की शुरुआती कीमत 1,999 युआन (लगभग 20 हजार रुपए) है। रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 2,499 युआन (लगभग 25 हजार रुपए) है। भारत में इन स्मार्टफोन की कीमत इसके आसपास ही होगी। फ्लैगशिप फीचर वाले ये दोनों स्मार्टफोन 17 जुलाई को लॉन्च होंगे।

Xiaomi Redmi K20, Redmi K20 Pro

Redmi K20, K20 Pro के फीचर

रेडमी के20 सीरीज में 6.39 इंच का डिस्प्ले, इन फिंगरप्रिंट सेंसर, तीन रियर कैमरा सेटअप जिसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा, 4000 एमएएच की बैटरी, और एक 20 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा मिलेगा।

स्मार्टफोन के प्रो वेरिएंट में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और नॉन प्रो वेरिएंट यानी रेडमी के20 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर मिलेगा। रेडमी के20 प्रो में 27 वॉट की चार्जिंग और रेडमी के20 में 18 वॉट की चार्जिंग मिलेगी।

Web Title: Redmi K20, Redmi K20 Pro smartphone Alpha Sale start Today at 12PM via Mi.com, Flipkart in India: How to register for early access sale, Latest Technology News in Hindi

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे