8000 रुपये से कम कीमत वाले Redmi 8 की सेल आज, बड़ी बैटरी से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 14, 2019 11:21 AM2019-11-14T11:21:28+5:302019-11-14T11:21:28+5:30

शाओमी के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन रेडमी 8 को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था। रेडमी 8 (Redmi 8) के स्मार्टफोन की खासियतों की अगर बात करें तो इसमें 5,000एमएएच की बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। अगर आप शाओमी के स्मार्टफोन Redmi 8 को खरदीने की सोच रहे हैं तो आज आपके पास सही मौका है।

Redmi 8 budget smartphone sale today in India on flipkart and mi.com: Know offer, price and Specifications | 8000 रुपये से कम कीमत वाले Redmi 8 की सेल आज, बड़ी बैटरी से है लैस

8000 रुपये से कम कीमत वाले Redmi 8 की सेल आज, बड़ी बैटरी से है लैस

Highlightsकंपनी Redmi 8 की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Mi.com पर करेगीरेडमी 8 की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये रखी गई है

चीनी कंपनी शाओमी के बजट स्मार्टफोन (Budget Smartphones) रेडमी 8 को आज भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अगर आप शाओमी के स्मार्टफोन Redmi 8 को खरदीने की सोच रहे हैं तो आज आपके पास सही मौका है। कंपनी फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart और Mi.com पर करेगी।

शाओमी के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन रेडमी 8 को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था। रेडमी 8 (Redmi 8) के स्मार्टफोन की खासियतों की अगर बात करें तो इसमें 5,000एमएएच की बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है।

Redmi 8 की भारत में कीमत और सेल टाइम

रेडमी 8 की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत पर आपको फोन का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, 4जीबी और 64 जीबी वेरिएंट की बिक्री फिलहाल 7,999 रुपये की कीमत पर की जा रही है।

Redmi 8 की सेल दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। ग्राहक इस फोन को फ्लिपकार्ट के अलावा Xiaomi के ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। रेडमी 8 ग्राहकों के लिए ऐमेरॉल्ड ग्रीन, ऑनिक्स ब्लैक, रूबी रेड और सफायर ब्लू कलर वेरिएंट्स में मौजूद होगा।

Redmi 8 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ 6.22-इंच HD+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर, 4GB रैम, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप (12MP + 2MP), फ्रंट में 8MP कैमरा और 64GB तक स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा यहां USB टाइप-C पोर्ट, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Web Title: Redmi 8 budget smartphone sale today in India on flipkart and mi.com: Know offer, price and Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे